सीरवी समाज - मुख्य समाचार

राजगढ़ मध्यप्रदेश मे 52 जोड़ो का सामुहिक विवाह संस्कार सम्पन्न् हुआ।
Posted By : Posted By Kailash Mukati VIP Manawar on 12 May 2014, 20:08:35
राजगढ़ मध्यप्रदेश मे 52 जोड़ो का सामुहिक विवाह संस्कार सम्पन्न् हुआ। प्रस्तुति : श्री बाबुलाल कानालालजी परवार गुमानपुरा खण्ड समन्वयक लोक स्व.विभग सरदारपुर (धार) म.प्र. अध्यक्ष श्री आइजी विद्या पीठ शिक्षा समिति राजगढ़ (धार) संचालक लक्ष्य कौचिंग क्लासेस राजगढ़ मोबा। 097550 68624 राजगढ़ (धार) निप्र क्षत्रिय सीरवी समाज ट्रस्ट राजगढ़ द्वारा आयोजित अष्टम सामूहिक विवाह दिनांक 2 मई 2014 आखातीज को श्री आईजी विद्या पीठ परिसर राजगढ़ मे सम्पन्न् हुआ। समारोह मे 52 जोड़ो का परिणय सस्कार सपन्न् हुआ। पंडित नंदकिशोर शर्मा धुलेट सहित 15 ब्राम्हणों ने विवाह की रस्म पूरी करवाई। समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामलालजी सेन्चा (दिव्या साल्ट प्रायवेट लिमिटेड ) गांधीधाम थे। विशोष अतिथि सरदारपुर विधायक श्री वेलसिंहजी भुरिया,रेलमजी चौहान श्री अशोक जी सोलंकी सुरत, श्री मनोहर लालजी मुकाती प्रान्तीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा, पृथ्वीसिंहजी सोलंकी समाजसेवी महेश्वर ट्रस्ट, श्री कैलाशजी मुकाती प्रान्तीय मिडिया प्रभारी, टीकमजी पॅवार अध्यक्ष मनावर-कुक्षी-गंधवानी परगना मध्यप्रदेश। सीरवी सन्देश के सम्पादक श्री महेन्द्र जी राठोड, बाबुलालजी चौधरी (धुलेट)अध्यक्ष परगना समिति पेटलावद-सरदारपुर क्षेत्र अखिल भारतीय सीरवी महासभा, श्री शंकरलालजी परिहार उज्जैन ट्रस्ट अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष श्री भागीरथ जी हामड़, श्री भोरुलालजी राठोर चालनी,श्री नेमाजी वरॅफा राजगढ़ उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कानालालजी जमादारी अध्यक्ष क्षत्रिय सीरवी समाज ट्रस्ट राजगढ़ ने की। श्री मांगीलालजी हामड़ कंजरोटा, श्री गोविन्दजी जमादारी पालेड़ी, श्री मानाजी चौधरी उमरकोट, श्री भीमालालजी चौधरी करनावद, श्री मांगीलालजी पड़ियार झकनावद, श्री गोपालजी वरफा राजगढ़ सहित आसपास क्षेत्र के हजारों सीरवी समाज जन उपस्थित थे। इस अवसर पर सीरवी समाज ट्रस्ट राजगढ़,श्री आईजी विद्या पीठ शिक्षासमिति राजगढ़ एवं परगना समिति पेटलावद-सरदारपुर के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम अनुसार दिनांक 1 मई 2014 मिति वैशाख सुदी बीज गुरुवार को दोपहर 2 बजे श्री गणेश पूजन का कार्यक्रम हुआ। विधिवत खडमाटी का रस्म की गई। वर- वधुआं का आगमन होना शुरु हो गया। वर वधुओ को मुख्य गेट से ढोल-बाजे दवारा कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। सांय 5 बजे श्री गणेश पूजन प्रितिभोज हुआ। जिसमें लापसी-दाल-चॉवल की रसोई बनाई गई। रात्रि मे डांडिया रास, नृत्य एवं आकर्षक आतिशबाजी की गई। मुख्य कार्यक्रम दिनांक 2 मई 2014 मिति वैशाख सुदी आखातीज को प्रात: 7-30 को गंगाजल एवं 9-30 को वर- वधुओं को वरमाला स्टेज पर हुई। क्रमानुसार 1 से 52 जोड़ो ने मंच पर आकर वर वधु ने एक दुसरे को वरमाला पहनाई, अतिथियों दवारा आर्शीवाद स्वरुप पुष्प वर्षा की गई। ब्राम्हणों ने वैदिक मन्त्रौचार से विवाह संस्कार सम्पन्न् करवाया। कन्यादान हुआ। कन्यादान मे सामुहिक सिचावनी हुई। प्रात: 7:00 बजे स्वल्पाहार (हलुआ,पोहा,चाय) दिया गया। 9:00 बजे प्रितिभोज मे (ची,सेव,दाल,चॉवल,पुरी,लोजी ) का भोज दिया गया। आसपास गॉवो से पधारे समाज जनो को सराहनीय सहयोग रहा। गांव रिंगनोद के सीरवी पंचों ने रसोई बनाने की जिम्मेदारी ली, कंजरोटा पंच, रतनपुरा पंच एवं नवयुवक साथियों ने विवाह पाण्डाल मे व्यवस्था देखी। पेयजल व्यवस्था दलपुरा सीरवी समाज द्वारा की गई। रसोई घार से भोजन लाने एवं स्टाल पर भोजन देने हेतु गांव अमोदिया, धुलेट, गुमानपुरा, करनावद, दत्तिगॉव, पिपरनी, झकनावद, पालेड़ी, उमरकोट, बिजोरी, राजपुरा, चालनी पेटलावद ,टाण्डा, रायपुरिया सहित समस्त गांवों कार्यकर्त्ता लगे रहे। छड़ावद के पंच एवं नवयुवक साथियो ने नाश्ता पाण्डाल में व्यवस्था सम्भाली। विवाह कार्यक्रम के पश्चात आगन्तुक अतिथियो का सम्मान किया गया। श्री रामलालजी सेन्चा गांधीधाम के द्वारा लगातार 10 वर्षो तक राजगढ़ क्षेत्र मं सामुहिक विवाह कार्यक्रमां मे सिलाई मशीने या स्टील कोठी देने पर सीरवी समाज राजगढ़ ट्रस्ट द्वारा बहुमान किया गया। श्री रामलालजी सेन्चा द्वारा इस वर्ष कन्यादान मे 52 स्टील कोठी दी गई। क्षेत्रीय विधायक श्री वेलसिंहजी भुरिया भी कार्यक्रम मं उपस्थित हुए। आपने हर सम्भव सीरवी समाज ट्रस्ट राजगढ़ को सहायता का आश्वासन दिया चुनाव आचार संहिता के कारण आप के द्वारा कोई घोषणा नही की गई। श्रीमति रेलम चौहान वरिष्ठ भाजपा नेत्री, श्री नवीन जी बानिया मण्डल अध्यक्ष राजगढ, श्री राजेन्द्र जी गर्ग मण्डल अध्यक्ष सरदारपुर सहित अतिथि उपस्थित थे। अतिथियां ने अपने उदबोधन मे वर-वधुआं को भावी जीवन की मंगल कामनाएं दी। एवं समाज द्वारा किए जा रहे सामुहिक विवाह समारोह को आधुनिक मॅहगाई के युग मे श्रेष्ठ बताया। परगना समिति अध्यक्ष श्री बाबुलालजी चौधरी ने अपने उदबोधन मे समाज विकास की बात कही। सचालन श्री भुरालाल सोलंकी शिक्षक, श्री देवेन्द्र सतपुड़ा रिंगनोद एवं रोहित काग रतनपुरा ने किया। सामुहिक विवाह समारोह मे कई दानदाताओ ने कन्यादान सहित रसोई आदि मे सहयोग प्रदान किया वो इस प्रकार है। अष्टम सामुहिक विवाह मे दानदाताओ ने लाभ लिया श्री गणेशपूजन प्रितिभोज के लाभार्थी :- (1) श्री आईजी भ्ाक्त परिवार राजगढ़ (2) श्री क्षत्रिय सीरवी समाज रिंगनोद (3) श्री नेनारामजी परिहार पुना (पुर्व अध्यक्ष-सीरवी महासभा) (4) श्री नारायण उदाजी वरॅफा धुलेट (5) श्री महालक्ष्मी किराना राजगढ़ एवं संतोष इंटर प्राईजेस इंदौर (अमोदिया) श्री गंगापूजन के लाभार्थी :- (1) श्री गोपालजी-पन्नाजी वरॅफा मण्डी वाले राजगढ़ (2) श्री प्रेमचंदजी-खीमाजी लछेटा धुलेट वधु पोशाख के लाभार्थी :- (1) श्री हीरालालजी पंवार विधाता सिल्क मिल्स प्रा।लि।सुरत स्वल्पाहार के लाभार्थी :- (1) श्री क्षत्रीय सीरवी समाज राजगढ़ (निवासी एवं व्यापारी) (2) सकल पंच-श्री क्षत्रीय सीरवी समाज, धुलेट (3) श्री भीमाजी भुराजी चौधरी, करनावद (4) श्री नेमाजी गोमाजी काग, रतनपुरा (5) श्री भोरूलालजी बाबुलालजी पिता रामाजी राठौर, चालनी (6) श्री नारायणजी अमराजी पंवार, गुमानपुरा (7) डॅा. दयालु हिरालालजी पड़ियार, पिपरनी (श्री मॉं आईजी क्लिनिक, टान्डा) (8) श्री रामाजी हेमाजी (गेहलोत) पटेल, कंजरोटा (9) सौ.हंजाबाई हुक्मीचन्दजी सेन्चा (छोटा बिलाड़ा) दलपुरा (पार्षद-नं.पं. राजगढ़) माहाप्रसादी (प्रितिभोज) के लाभार्थी :- (1) पूज्य जती श्री होक्माबाबाजी(हामड़)की स्मृति में नरसिंहजी धन्नालालजी- शौभारामजी हामड़ परिवार, बिमरोड़ - धुलेट (2) श्रीमान बाबुलालजी ओटाजी चौधरी (वरफा) धुलेट (अध्यक्ष-सरदारपुर पेटलावद परगना) स्टील कोठी के लाभार्थी :- (1) श्री रामलालजी, मोतीलालजी सेन्चा, दिव्या साल्ट प्रा. लि.गांधीधाम (गुतरात) पेयजल के लाभार्थी :- (1) सकल पंच, श्री क्षत्रीय सिर्वी समाज, दलपुरा (छोटा बिलाड़ा) (2) श्री हिम्मतजी, मदनजी पिता नेमाजी वर्फा होटल गुरूकृपा - राजगढ़ (3) माननीय श्री शंकरलालनजी परिहार,(अध्यक्ष-उज्जैन ट्रस्ट) श्री आईजी प्रतीक चिह्व के लाभार्थी :- (1) लक्ष्य कोचिंग क्लासेस, राजगढ़ (संचालक-श्री बाबुलाल कानालालजी परवार, गुमानपुरा) दिवार घड़ी के लाभार्थी :- (1) कन्हैयालाल बाबुलालजी चौयल, कंजरोटा इसके अतिरिक्त कन्यादान सामुहिक सिचावनी में श्री वेलजी भाई अहमदाबाद की और से 5100 रु का आप प्राप्त हुआ। श्री आईजी स्तवन के लाभार्थी श्री राठोर परिवार अमोदिया कटोरी सेट के लाभार्थी श्री अद्गोक आयदानजी काग रतनपुरा (गौतम मोबाईल गैलरी टाण्डा) अष्टम सामुहिक विवाह समारोह मे निम्नानुसार 52 जोड़ो का पाणिग्रहण संस्कार हुए। जोड़ी क्रमांक वर /वधु का पुरा नाम वर/वधु के पिता का नाम निवास का पुरा पता 1 2 3 4 5 1 वर हीरालाल श्री मानाजी चौधरी गुमानपुरा वधु रीना श्री शांतिलालजी चौधरी रिंगनोद 2 वर राहुल श्री रामाजी गेहलोत कंजरोटा वधु कुसूम श्री रमेशजी चोयल कंकराज 3 वर रवि श्री शांतिलालजी सोलंकी धुलेट वधु मन्जु श्री रमेशजी गेहलोत धुलेट 4 वर कानालाल श्री शांतिलालजी चोयल कंजरोटा वधु भावना श्री लुणाजी मोलवा करनावद 5 वर लखन श्री पेमालालजी राठोर कंजरोटा वधु ममता श्री नंदरामजी काग टिमायची 6 वर गोपाल श्री बाबुलालजी सोलंकी छड़ावद वधु राधा श्री नंदरामजी काग टिमायची 7 वर राजेश श्री बाबुलालजी सोलंकी छड़ावद वधु कविता प्रेमचंदजी पड़ियार छड़ावद 8 वर उमेश जगदीशजी राठोर अमोदिया वधु जमना राजेन्द्र जी लछेटा दलपुरा 9 वर संजय श्री मोहनलालजी परमार बदनावर वधु कल्याणी (पूजा) श्री गणपतजी गेहलोत बिरमावल (रतलाम) 10 वर संजय श्री कालुरामजी धुलेट वधु संतोषी श्री प्रेमचंदजी लछेटा धुलेट 11 वर जितेन्द्र श्री नन्दरामजी चोयल धुलेट वधु ज्योति श्री भानुलालजी सिन्दड़ा धुलेट 12 वर सुरेश श्री बाबुलालजी परमार पेटलावद वधु बरखा श्री प्रेमचंदजी लछेटा धुलेट 13 वर हरिराम श्री शांतिलालजी गेहलोत कंजरोटा वधु बबीता श्री मांगीलालजी चौयल कंजरोटा 14 वर मुकेश श्री टीकमजी मोलवा कंजरोटा वधु पूजा श्री लक्षमणजी काग रिंगनोद 15 वर विनोद श्री हीरालालजी गेहलोत झकनावद वधु प्रियंका श्री हीरालालजी चोयल रायपुरिया 16 वर गणेश श्री नारायणजी हामड़ कंजरोटा वधु भावना श्री रामलालजी चोयल कंजरोटा 17 वर राजु श्री मांगीलालजी चौधरी पिपरनी वधु विनिता(रानु) श्री शंकरलालजी सेन्चा कंजरोटा 18 वर राजेश श्री आयदानजी काग रतनपुरा वधु कविता श्री गेन्दालालजी गेहलोत धुलेट 19 वर गोविन्द श्री जगदीशजी भायल वीरीयाखेड़ी (बड़नगर) वधु रीना श्री गोपालजी गेहलोत रुणी 20 वर कमलेश श्री पेमाजी काग धुलेट वधु सविता श्री गेन्दालालजी गेहलोत धुलेट 21 वर विजय श्री जमनालालजी लछेटा भौसोला (बदनावर) वधु मीना श्री गोपालजी गेहलोत रुणी 22 वर डॉ दयालु श्री हिराजी पड़ियार पिपरनी वधु निकिता (धापू) श्री अमराजी सोलंकी पिपरनी 23 वर नरेन्द्र श्री जगदीशजी सोलंकी तलवाड़ा (कुक्षी) वधु मीरा श्री रामलालजी राठोर राजपुरा 24 वर कानालाल श्री मानाजी मोलवा पिपरनी वधु ज्योति श्री अमराजी सोलंकी पिपरनी 25 वर संजय श्री जगदीशजी भायल राजपुरा वधु रीना श्री बाबुलालजी काग भुवानीखेड़ा (बदनावर) 26 वर दीपक श्री मुलचंदजी लछेटा अमोदिया वधु धापू श्री मानाजी मोलवा पिपरनी 27 वर राजेश श्री कन्हैयालालजी हामड़ कंजरोटा वधु माया श्री नारायणजी मुलेवा कंजरोटा 28 वर अजय श्री ब्रजलालजी चोयल रायपुरिया वधु पूजा श्री नंदरामजी सिन्दड़ा पिपरनी 29 वर संजय श्री लुणाजी हामड़ रिंगनोद वधु कंचन श्री देवाजी राठोर चालनी 30 वर अनिल श्री नंदरामजी हामड़ पिपरनी वधु मंजु श्री मांगीलालजी भ्ाायल राजगढ़ 31 वर विनोद श्री देवाजी राठोर चालनी वधु वर्षा (राधा) श्री लुणाजी हामड़ रिंगनोद 32 वर नरेन्द्र (नारायण) श्री मांगीलालजी भायल राजगढ़ वधु माया श्री दिलीपजी हामड़ पेटलावद 33 वर दिनेश श्री भानाजी पड़ियार छडावद वधु कविता श्री पेमाजी काग छडावद 34 वर मुकेश श्री घीसाजी हामड़ बड़दा (डही) वधु लता स्व।श्री दामोदरजी सोलंकी बड़वानी 35 वर पुखराज श्री कानाजी परवार गुमानपुरा वधु रोशनी श्री अमरसिंह जी चौधरी धुलेट 36 वर मोहनलाल श्री भगवानजी परिहार जाजमखेड़ी वधु प्रमिला स्व।श्री दामोदरजी सोलंकी बड़वानी 37 वर महेश (पिन्टु) श्री राघोश्यामजी आगलेचा दन्तोली वधु राधा श्री रामचन्द्रजी सोलंकी मुंगेला 38 वर कन्हैयालाल श्री हीरालालजी भायल छडावद वधु रंजना श्री अमरालाल सेन्चा छडावद 39 वर विनोद श्री भ्ागवानजी वरफा बड़ग्यार वधु रचना (सोनु) श्री बाबुलालजी गेहलोत लोहार 40 वर लाखन श्री बाबुलालजी राठोड़ कोणदा वधु पूजा श्री कानाजी वरफा बड़ग्यार 41 वर कानालाल श्री अमराजी पटेल कंजरोटा वधु लक्ष्मी श्री नारायणजी चोयल कंजरोटा 42 वर रामेश्वर श्री भागीरथजी काग मुलथान वधु मंजु श्री धन्नाजी पड़ियार पिपरनी 43 वर ईश्वर श्री श्यामलालजी परवार कंजरोटा वधु पूजा श्री नारायणजी चोयल कंजरोटा 44 वर जितेन्द्र श्री भागीरथजी चोयल कंजरोटा वधु नर्मदा श्री धन्नाजी पड़ियार पिपरनी 45 वर सोहन श्री पुनमचंदजी गेहलोत कंजरोटा वधु मंजु श्री शंकरलालजी मुलेवा गुमानपुरा 46 वर दीपक श्री बाबुलालजी गेहलोत कुक्षी वधु वर्षा श्री कैलाशजी चोयल लोहारी 47 वर पुष्पेन्द्र श्री बाबुलालजी सोलंकी पेटलावद वधु निर्मला श्री राघोश्यामजी चोयल जाफला (बड़नगर) 48 वर विजय श्री वरदीचन्दजी भायल पिपरनी वधु रेणुका श्री मन्नाजी काग पिपरनी 49 वर हंसराज श्री मांगीलालजी वरफा दत्तिगॉव वधु विष्णु श्री शंकरलालजी हामड़ धुलेट 50 वर रामेश्वर श्री शंकरलालजी हामड़ धुलेट वधु सरोज श्री मांगीलालजी वरफा दत्तिगॉव 51 वर विजय श्री रमेशजी सेन्चा पेटलावद वधु कविता श्री रामलालजी पड़ियार पेटलावद 52 वर लक्ष्मण श्री हेमालालजी रिंगनोद वधु संतोषी श्री रमेशजी सेपटा धुलेट कार्यक्रम के अन्त मे श्री क्षत्रिय सीरवी समाज राजगढ़ ट्रस्ट के सचिव श्री हुकमीचंद जी सेन्चा दलपुरा ने आभार प्रकट किया । कार्यक्रम की सफलता पर समाजजनो को धन्यवाद दिया। प्रस्तुति :- श्री टीकमचंद राठोर शिक्षक द्यद्।माध्यमिक विद्यालय धुलेट उपाध्यक्ष श्री आईजी विद्या पीठ शिक्षा समिति राजगढ़ पता :- गॉव ,पोस्ट अमोदिया (राजगढ़) तहसील सरदारपुर जिला धार मध्यप्रदेद्गा 454116 मोबा। 98930 68354