सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By kailash mukati vip manawar on 21 May 2014, 16:23:26

पीपी चौधरी जी की जीत से सिर्वी समाज में हर्ष
मनावर। अ.भा.सिर्वी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपी चौधरी जी के राजस्थान के पाली जिले से लोक सभा चुनाव जीतने पर मध्य प्रदेश सिर्वी समाज में हर्ष व्याप्त है।
गौरतलब है कि आजादी के बाद पहली बार भाजपा ने सिर्वी समाज के व्यक्ति को जन प्रतिनिधित्व का अवसर देकर अ.भा.सिर्वी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपी चौधरी जी को पाली जिले से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया था। राजस्थान में बहुलता से रहने वाले सिर्वी समाज के मतदाताओं ने एकजुट होकर भारी मतदान कर उन्हें जीत के मुकाम तक पहुंचाया। उल्लेखनीय बात यह है कि भाजपा ने राजस्थान में पूरी 25 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया था जिसमें नवनिर्वाचित सांसद पीपी चौधरी प्रदेश में तीसरे क्रम पर रहे। वे 4 लाख वोटों से जीते।
प्रेम प्रकाश जी चौधरी की इस जीत पर राष्ट्रिय सिर्वी संदेश पत्रिका के संपादक महेन्द्र जी राठौर कापसी व पत्रिका के सभी सदस्य,म.प्र.सिर्वी महासभा के प्रांतीय अध्यक्षक्ष मनोहरलाल जी मुकाती बड़वानी,प्रांतीय महामंत्री भगवान जी लचेटा इन्दौर, प्रांतीय मीडिया प्रभारी कैलाश जी मुकाती मनावर,प्रांतीय सूचना तकनीकी सचिव मुकेद्गा जी गेहलोद डेहरी, कुक्षी,मनावर,गंधवानी जिला परगना अध्यक्षक्ष टीकम जी पंवार लोहारी, मनावर तहसील अध्यक्षक्ष राधेश्याम जी मुकाती जाजमखेड़ी,मोहन जी भायल अजन्दा,टीकाम जी पंवार व भाना जी पंवार मनावर,अशोक जी राठौर सिंघाना, मनीष जी राठौर,रमेंश जी चोयल,लक्ष्मण जी मुकाती मनावर,सोहनजी सोलंकी,गोबिन्दजी चोयल,नाथुजी सोलंकी जाजमखेड़ी,गोविन्द जी परिहार,देवाजी पटेल निगरनी,बाबुजी चोयल,लक्ष्मण जी पटेल बालीपुर,बाबुलाल जी गेहलोद कलवानी, उदयलालजी बर्फा,इंदौर, मोतीजी पटेल,इंदौर,अजय जी परमार इन्दौर