सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्री पी पी चौधरी (सिनियर एडवोकेट ) का संक्षिप्त परिचय
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 03 Apr 2014, 21:32:11
पाली लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार श्री पी पी चौधरी बहूत ही विद्वान सिनियर एडवोकेट है आपका पूरा नाम श्री प्रेम प्रकाश चौधरी है । आपका जन्म 1953 मे 12 जुलाई को जोधपुर जिले के प्रसिद्ध गांव भावी मे हुआ। आपके पिता साधारण किसान श्री प्रभुरामजी आगलेचा( सीरवी) व माता श्रीमती दाखूदेवी है। आप पहली से आठवीं तक की पढाई अपने गांव भावी मे ही राजकीय विद्यालय मे प्राप्त की इसके बाद आगे की पढाई हेतु आप सोजत सिटी के जैन छात्रावास मे रहते हुए राजकीय माध्यमिक विद्यालय से 1971 मे दसवीं बोर्ड परीक्षा अच्छै अंको से पास की । फिर 1972 मे आप न्यु गवर्नमेण्ट स्कुल से हायर सैकण्डरी पास की उसके बाद आपने जोधपुर विश्व विद्यालय से B.Sc. की डिग्री 1975 मे L.L.B. की डिग्री 1978 मे प्राप्त की । 1982 से आपने राजस्थान हाईकोर्ट ,जोधपुर मे वकालात शुरु की । अपनी प्रतिभा, व्यवहार कुशलता व कानून के अच्छे ज्ञान के बलबूते वकालात मे आपकी जबरदस्त साख के साथ धाक जम गई। अपनी विलक्षण प्रतिभा से आप 1990 से सुप्रीम कोर्ट मे वकालात शुरू की तथा अब आप सिनियर एडवोकेट है। आपकी समाज सेवा मे गहरी रूची है इस हेतु आपने जज बनना नही चाहा ओर राजनीति के माध्यम से किसानों, मजदूरों व गरीबों की सेवा करने व इनकी आवाज को संसद मे बुलन्दता के साथ रखने हेतु सेवक बनने की सोची है। आपकी पत्नी श्रीमती वीणा पाणि भी समाज सेवी , विदूषी व कुशल ग्रहणी है । आपके दो सुपुत्र श्री भीष्म चौधरी व श्री अनिरूद्ध चौधरी है दोनो पुत्र उच्च शिक्षित व विदेश मे उच्च पदों पर आसिन है । आप अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है महासभा को सक्रीयता के साथ सफल बनाकर कुशल नेतृत्व प्रदान किया।