सीरवी समाज - मुख्य समाचार

चौधरी को पाली से टिकट मिलने पर प्रवासियों में खुशी
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Mar 2014, 23:18:40
मुंबई। भाजपा द्वारा घोषित राजस्थान के लोकसभा प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट में पाली से सीनियर एडवोकेट पी.पी. चौधरी को उम्मीदवारी देने की खबर के बाद मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बैंगलोर,अहमदाबाद, सूरत सहित देश की विभिन्न शहरों में बसे प्रवासियों ने खुशी जाहिर की। जैसे ही टीवी पर उनके नाम घोषित हुआ वैसे मोबाइल की घंटियां बजने लग गई एक दूसरे को बधाई का दौर शुरू हो गया। देखते ही देखते शाम तक व्हाटशाप, फेसबुक पर भी चौधरी को बधाई का दौर शुरू हो गया। मुंबई में खबर लगते ही उद्योगपति धनश्याम पुरोहित, उद्योगपति गणपत कोठारी, मारवाड़ एकता परिषद के संयोजक नरेन्द्र परमार, अखिल राजस्थान विकास मंच के अध्यक्ष नारायणसिंह राजपुरोहित, सीए चुन्नीलाल सीरवी, जे.के सीरवी, हीरालाल मेरावत , घाची विकास मंच के अध्यक्ष कांतीलाल राठौड़, युवा नेता पूनाराम सीरवी, बाबुसिंह मादा सहित पाली लोकसभा क्षेत्र व सीरवी समाज के बंधुओं ने खुशी मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दी। इसी तरह पूणे में चंदाराम सीरवी व पाली क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी। पत्रकार मंगल सेणचा ने खुशी मनाते हुए कहा कि पहली बार पाली से एक गैर जातिवादी और उच्च शिक्षित व्यक्ति को भाजपा ने उम्मीदवारी दी है इससे क्षेत्र के प्रदेश में बसे सभी प्रवासियों में अत्यन्त खुशी है। ऐसी उम्मीदवारी से प्रवासियों का चुनाव में रूझान बढ़ेगा और भारी वोटों से पाली में कमल खिलेगा।