सीरवी समाज - मुख्य समाचार

पी.पी चौधरी का एक परिचय
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Mar 2014, 23:19:36
जोधपुर जिले के बिलाड़ा तहसील के भावी गांव के मूल निवासी ६० वार्षीय पी.पी चौधरी वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली तथा राजस्थान हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट के रूप में कार्यरत है। बचपन से संघ विचार धारा से जुड़े चौधरी छात्र जीवन से प्रतिभाशाली रहे है। सामान्य किसान परिवार में जन्में चौधरी ने अपनी मेहनत और लग्न से वकालत के पेसे में सर्वोच्च उचांई प्राप्त की। जोधपुर विश्वविद्यालय से १९७५ में विज्ञान में बीएसी की डिंग्री व १९७८ में एलएलबी की प्राप्त की। २०११ में उन्हें सीनियर एडवोकेट की पदवी प्राप्त हुई। भाजपा में अरूण जेटली के बाद पी.पी चौधरी है जिन्हें सीनियर एडवोकेट की पदवी हासिल है। पिछले ३५ वर्षो से वकालत कर रहे चौधरी को १९९० में भारत सरकार द्वार काउन्सिल नियुक्त किया गया। १० साल तक वे इस पद पर रहे और उन्होंने ६००० मामलों का निपटारा करवा कर विधी क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था। सामाजिक जीवन में भी चौधरी हमेशा सक्रीय रहें है वे पंतजली योगपीठ व स्वाभिमान के ट्रस्ट के सदस्य है। साथ ही उन्हों ने वकालत करते हुए राजस्थान के चर्चित पैराटीचर्स के मामले व किसानों से जुड़े मामलों की पैरवी कर उन्हें हक दिलाया। २०१२ में चौधरी को अखिल भारतीय सीरवी महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।