सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 13 Nov 2013, 21:49:02

मनावर। सुनील अगल्चा हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं होने तथा रंजना बघेल को पुन: मनावर से भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने से ग्राम कुराड़ाखाल में सिर्वी समाज के आक्रोशित युवाओं द्वारा सोमवार को सुबह रंजना बघेल का पुतला जलाया गया।
गौरतलब है कि गत 20 मई को कुराड़ाखाल के सुनील अगल्चा की लाश धरमपुरी के पास मिली थी। पूतला जलाने के संबंध में सुनील के ताऊ बाबूलाल अगल्चा ने बताया कि सुनील अगल्चा हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। इस मामले में मंत्री रंजना बघेल द्वारा पर्याप्त सहयोग नहीं किए जाने तथा सीआईडी जांच को भी अपेक्षित गति नहीं मिलने से सिर्वी समाज पूर्व से ही क्षुब्ध था। यहां उल्लेखनीय बात यह है कि सिर्वी समाज द्वारा व्यक्ति का विरोध किया जा रहा है, पार्टी का नहीं। ऐसे में मनावर सीट से रंजना बघेल को पुन: भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध स्वरूप सिर्वी समाज के युवाओं द्वारा सोमवार को सुबह रंजना बघेल का पुतला जलाया गया।
फोटो11एमएनआर05ग्राम कुराड़ाखाल में रंजना बघेल का पुतला जलाते सिर्वी समाज के युवा।