सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 421 - 435 of 2179   Total 146 pages
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 28 Aug 2014, 20:33:36
मैसूर। यहाँ के हल्दकेरी स्थित कर्नाटक सीरवी समाज मैसूर के प्रांगण में भादवी बीज का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मंगलवार रात्रि भजन सत्संग भी रखी गयी थी। जिसमे राजूराम पटेल ने आई माता के शानदार भजनो की प्रस्तुतियां दी। प्रोग्राम की शुरुआत आई माताजी की आरती के साथ विशेष पूजा अर्चना की गयी इस अवसर पर समाज के अध्य्क्ष रतन लाल चोयल ,नवयुवक मंडल अध्यक्ष धर्मी चंद लचेटा , सचिव तुलसाराम गेहलोत ,महिला मंडल अध्यक्षा कैलाश बाई, संगठन सचिव मोहनलाल बर्फा, व कोटवाल हेमाराम, जमादारी रूपाराम चोयल , सहित बड़ी संख्या में भक्त गण उपस्तिथ थे। मंच का संचालन हरिरामजी चोयल ..
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार कालापीपल on 28 Aug 2014, 20:25:34
सीरवी समाज ट्रस्ट ताम्बरम चेन्नई का दूसरा वार्षिक उत्सव ओर माँ आईजी का प्रकटोत्सव बड़े हीहर्षोउल्लास के साथ मनाया गया २६/०८/२०१४ को रात्री सत्तसंग का आयोजन था सुबह 4 बजे मंगल आरती की गई उसके पश्तात 6 बजे महा आरती अखंड ज्योत प्रवजल कर सभी देवताओ का धुप ध्यान किया गया उसके बाद राज्य के पशु पालन मंत्री TKM चिन्नया ताम्बरम नगर सभापति म. कारिकालन उप सभापति गोपी ताम्बरम AIDMK अध्यक्ष कृष्ण मूर्ति ने माँ आईजी की महाआरती मे भाग लिया उसके बाद मे अन्नाथ आश्रम के बच्चे भी मंदिर मे पधार गए सभी बच्चो को लाइन मे बैठाकर मंत्री साहब ने बच्चो को भोजन कराया उसके बाद मंत्री ,ओर सभापति सह सभापति बै..
Posted By : नरेंद्र राठौड़ मैसूर । on 27 Aug 2014, 06:15:09
बैंगलोर। राजस्थान के पाली जिले के रिसानिया ग्राम के मूल निवासी फिल्म निर्माता व निर्देसक कैलाश चौधरी के द्वारा निर्मित राजस्थानी फिल्म मायाजाल का प्रदसन् बैंगलोर में 29 अगस्त से होगा। मुंबई , मध्यप्रदेश , एवं राजस्थान में धूम मचाने और दर्शको का दिल जितने के बाद अब यह फिल्म दक्षिण भारत के बैंगलोर शहर में प्रदसन् होने जा रही हे। यह फिल्म मुंबई ,राजस्थान और मध्य्प्रदेश में रिलीज हो चुकी हे। इस फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका निभा रहे ओम सीरवी ने पत्रकारों को बताया की बैंगलोर में फिल्म का प्रदसन् 29 अगस्त से गांधीनगर स्तिथ कैलाश टाकीज में होंगा। रोजाना दो शो साय 4.30 ..
Posted By : Posted By नरेंद्र राठोड़ मैसूर on 25 Aug 2014, 16:07:30
मैसूर। यहाँ के हल्दकेरी स्थित आई माता मंदिर के प्रागण में कर्नाटक सीरवी समाज नवयुवक मण्डल व महिला मंडल की ओर से तीसरा गणेश चतुर्थी उत्सव 29 अगस्त को शाम 4.15 बजे गणेश जी की पूजा व आरती के साथ मनाया जाएगा।
नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष धर्मीचन्द लचेटा ने सीरवी समाज डॉट कॉम को बताया की आयोजन को लेकर पूर्ण तैयारी कर ली गयी हे। इस पूजा के बाद भजन सत्संग भी होंगी। जिसमे स्थानीय भजन कलाकार राजूराम पटेल, चन्द्र प्रकाश अपनी भजन पार्टी के साथ भजनो की प्रस्तुती देंगे।
सचिव तुलसाराम गहलोत ने बताया की शाम को बडेर भवन में प्रसादी की व्यवस्था नवयुवक मंडल की तरफ से रखी गयी हे।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 25 Aug 2014, 15:51:29
कुरीतियां एवं रूढिवादी परम्पराओं के अधीन होना कायरता है और विरोध करना पुरूषार्थ है। -राष्टंपिता महात्मा गांधी
कोटवाल/जमादारी, अध्यक्ष/सचिव, पंच समस्त /सदस्य कार्यकारिणी बडेर समस्त समाज
सादर जयमाताजी की।
श्री आई माताजी का अवतरण भादवा सुदी बीज संवत 1472 में हुआ। पूज्यनीय ध्ार्मगुरू श्रीमान दीवान साहब के सानिध्य में बिलाड़ा बडेर में आगामी भादवा सुदी बीज तारीख 27 अगस्त 2014 से आगामी वर्ष 2015 की भादवा सुदी बीज तक श्री आई माताजी का छः सौ वर्ष के रूप में मनाने का सभी आई भक्तों ने निर्णय लिया है। जिसमें विभ्भिन गतिविधिया के साथ नशा मुक्ति शिविरों के आयोजन भी होगें। कुरितियाॅ ..
Posted By : Posted By Rohit Seervi Rajgarh (MP) on 21 Aug 2014, 15:44:05
प्रस्तुति --सीरवी युवा संगठन, रोहित कुमार सीरवी (राजगंढ मध्यप्रदेश)

उत्साह उमंग भक्तिपूर्ण समाज के नवयुवक पारम्परिक गैर नृत्य करते हुए व महिलाये मंगलगीत के साथ डांडिया रास करते हुए आईमाताजी स्वरूप दिवान माधोसिंह राठौड़ के सानिध्य में बिलाड़ा सहित देश भर में हर्षोउल्लास के साथ सीरवी समाज विक्रम सवंत 2071 भादवा सुदी बीज बुधवार 27 अगस्त के शुभ दिन श्री आईमाताजी प्रकटोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा।
इस शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश सीरवी समाज के अध्यक्ष मनोहरलालजी मुकाती ने बताया की विक्रम सवंत 1472 को अम्बापुर गुजरात के बीकाजी के घर पर श्री आईमाताजी कन्या के रूप में प्रकट हु..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 19 Aug 2014, 21:37:02
कंटालिया, मा. ज. - पाली में

प्रस्तुति –गोपाराम राष्ट्रीय समन्वयक, नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान
पता-206, राजीव नगर, बासनी प्रथम फेज, जोधपुर-राज.-342005
नशा नाश की जड़ है सभी धर्मो में नशीली चीजो का सेवन पूर्णतयाः वर्जित
है, इसी को मद्देनजर रखते हुए समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से दिनांक 09.04.2006 को बिलाडा में समाज के गणमान्य बुद्विजीवियों की उपस्थिति में इस अभियान का शुभारम्भ किया गया। पूज्यनीय धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब के सानिध्य में इस अभियान को जोरदार गति मिली। अभियान के द्वारा समाज में जागृति पैदा की गयी, उससे आयोजन में अफीम व अन्य नशीले चीजों का प्रचलन लगभग ब..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Aug 2014, 09:22:59
सीरवी समाज के गौरव कुलदीप जी चौधरी (BSF) ने "कैमल टैटू शो" में हैरतअंगेज करतब दिखाया। शो में ऊंटों ने कैमल माउन्टेड बैंड की मधुर ध्वनी के बीच में बहुत आकर्षक प्रस्तुति दी। इस "कैमल टैटू शो" का शानदार नेतृत्व करने के लिए कुलदीप जी चौधरी का सम्मान करती हुई राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Aug 2014, 13:29:50
रायपुर थाना क्षेत्र में बांसिया गांव के पास कृषि फार्म नवादिया बेरा पर मंगलवार रात को परिवार के लोगों को बंधक बना 45 लाख की डकैती करने वाले बदमाशों का दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने डकैती की इस वारदात का राजफाश करने के लिए तहकीकात में ताकत झोंक दी है। घटनाक्रम से जुड़े हर उस पहलू को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है, जिसको लेकर पुलिस को संदेह है। संदेह के दायरे में कुछ लोगों की भूमिका की जांच भी जा रही है, ताकि कोई ठोस क्लू हाथ लग सके। बदमाशों का पता लगाने के लिए दो स्पेशल टीमों में अनुभवी अफसरों पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। उस रात को ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Aug 2014, 08:11:43
सीरवी महिला मंडल हैदराबाद आंध्र प्रदेश के आज चुनाव हुए। जिसमे सर्व समिति से ''तारा देवी'' को सीरवी महिला मंडल हैदराबाद आंध्र प्रदेश की अध्यक्षा चुना गया है, सीरवी महिला मंडल की नई कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई व् शुभकामनाए..
Posted By : Posted By MUKESH GEHLOT DEHRI on 18 Jul 2014, 13:25:58
राहुल मुकाती मर्चेन्ट नेवी जॉब
ट्रेनिंग के लिए फ्रांस पहुंचे
मनावर। अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं नई दुनिया के मनावर प्रतिनिधि कैलाश मुकाती के प्रतिभाशाली पुत्र राहुल मुकाती (सिर्वी) मर्चेन्ट नेवी में अपने कॅरियर की शुरूआत करने फ्रांस पहुंच गए है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सिर्वी समाज व मनावर तहसील का नाम रोशन करने वाले राहुल अेसे प्रथम छात्र हैं जिनका नेवीगेशन ऑफिसर की जॉब ट्रेनिंग के लिए मल्टी नेशनल कंपनी सिंगापुर की एंग्लो ईस्टर्न शिप मैनेजमेंट में चयन हुआ है। उक्त कंपनी के 'एएम क्यूबेक' नामक जहाज पर फ्रांस की राजधानी पेरिस क..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 17 Jul 2014, 16:34:42
सिर्वी समाज का प्रांतीय अधिवेशन जाजमखेड़ी मनावर में संपन्न्
मनावर। रविवार को अ भा सिर्वी महासभा की म प्र इकाई का प्रांतीय अधिवेशन 13 जुलाई को ग्राम जाजमखेडी में संपन्न् हुआ। अधिवेशन में दूर दूर से आए समाज के सदस्यों ने शिरकत की। अधिवेशन में समाज के युवक युवतियों का प्रादेशिक परिचय सम्मेलन 25 - 26 अक्टूबर को बडवानी में आयोजित करने तथा समाज की जनगणना दो माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया।
अभा सिर्वी महासभा की म.प्र इकाई का प्रांतीय अधिवेशन ग्राम जाजमखेडी में 13 जुलाई को आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न् क्षेत्रों से आए समाजजनों ने उपस्थिति दर्ज कराई त..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 06 Jul 2014, 09:09:21
सीरवी समाज शमशाबाद (हैदराबाद) के बढ़ते कदम! 26 सितम्बर 2014 अश्विन मास की बीज को मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव! दक्षिण भारत के हैदराबाद में अब तक सीरवी समाज की दो संस्था व वडेर( माताजी का मंदिर) है, हैदराबाद में शमशाबाद क्षेत्र जो काफी लम्बा क्षेत्र है जिसमे प्रमुख रूप से (शमशाबाद , राजेंदर नगर, कोतुर, शादनगर, महेश्वरम, तुकुगुड़ा, कन्दुकुर, खरताल, आमगल, केशमपेट, कलवाकुर्ति आते है) इस पूरा एरिया में सीरवी समाज के लोगो की काफी ज्यादा संख्या में होने के कारण लगभग पांच साल पहले सभी एरिया के लोग मिल कर एक बड़ा संगठन बनाया जिसमे अध्यक्ष हरजीराम काग और सचिव आशाराम गहलोत को सर्व समिति से चुना गया। ..