सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 331 - 345 of 2179   Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Sep 2015, 11:40:10 PM
जयपुर, सुशिला मुलेवा सुपुत्री श्री मंगलरामजी मुलेवा को जय नारायण व्याष विश्वविद्यालय द्वारा संस्कृत विषय पर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया (M.A Gold Medalist in Sanskrit 2014) । जयपुर में 28 अगस्त को एक शानदार आयोजित में जिया गया ।
सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार सुशिला मुलेवा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है । प्रेषक :- Madansingh Choudhay
09414053258
madansinghchoudhary66 @gmail.com President Akhil Seervi Samaj Association Rajasthan, Jaipur..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Sep 2015, 11:22:17 PM
मनोहर सिंह हाम्बड़ बने बिलाड़ा नगर पालिका के नए अध्यक्ष हाल ही में 17 अगस्त को सम्पन हुए नगर निकाय चुनाव में बिलाड़ा नगर पालिका क्षेत्र से मनोहर सिंह हाम्बड़ अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए। बेरा हाम्बड़ों की बावड़ी निवासी मनोहर सिंह हाम्बड़ बिलाड़ा के वार्ड न.22 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार है । वार्ड 22 में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंधि कांग्रेस के कल्याण सिंह राठौड़ को 301 मतों से पराजित किया। तथा अध्यक्ष पद के लिए मनोहर सिंह हाम्बड़ ने निकटतम प्रतिद्वंधि योगेश परिहार को 18 के मुकाबले 7 वोट से हराया । प्रेषक :- PAWAN HAMBER 9460052855 pavanseervi@yahoo.in..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Sep 2015, 10:49:43 PM
राजगढ़ ( मध्य प्रदेश ) मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही संस्था श्री आईजी विद्या पीठ राजगढ़ जिला - धार म. प्र. में गत 05 सितम्बर 2015 को शिक्षक दिवस एवं जन्माष्टमी के पर्व के उपलक्ष्य में धार कलेक्टर श्री मति जय श्री कियावत, पुलिस अधीक्षक राजेश हिन्गंकर, सरदारपुर एसडीएम शेलेन्द्र सोलंकी ,राजगढ़ सीऍमओ श्री शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति मधुलिका तातेड की उपस्थिति में वृक्षारोपण का क्रार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष में राजगढ़ ट्रस्ट अध्यक्ष नारायणजी भायल धुलेट ,सचिव होक्माजी सैंणचा ,पूर्व अध्यक्ष कानाजी जमादारी रतनपुरा ,परगना अध्यक्ष ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Sep 2015, 17:22:08
मंड्या, ( कर्नाटक ) श्री रामदेव सेवा संघ ट्रस्ट मंड्या के तत्वावधान सें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य भजन जागरण का आयोजन मुख्य बाजार स्थित तेरापंथ सभा भवन में शुक्रवार रात को मनाया गया । पूजा-अचॆना के बाद भजन संध्या आयोजन शुरू हुआ। जन्मोत्सव के मौके पर भगवान कृष्ण को रात मे झुला झुलाने का कायॆक्रम रखा गया।जागरण के अवसर पर सभी समाजों के अनेक लोग मौजूद थे। प्रेषक :- रमेश सीरवी राजस्थान पत्रिका के एरिया संवाददाता 09880361722
rameshchoudhary104@gmail.com ।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Sep 2015, 10:28:11 PM
देवास (म.प्र.) ग्राम - पुंजपुरा, तेहसील - बागली जिला - देवास (म.प्र.) में भादवी बिज महोत्सव के उपलक्ष में बिज महोत्सव मनाने के सम्बन्ध में माँ आई माताजी मंदिर प्रांगण में सभी स्वजातीय बंधूओं द्वारा एकत्र होकर बिज महोत्सव मानाने की रूप रेखा बनाई गई व सभी स्वजातीय बंधुओ से अपील की की अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे। ( प्रेषक :- Rajesh patel 9755567226 patelmotors2013@gmail. com )..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Sep 2015, 10:21:05 PM
अम्बाला ( हरियाणा ) राजस्थान के खिवाड़ा निवासी जगदीश सीरवी पुत्र श्री गजाराम जी की दुकान आगामी सप्ताह में काला अम्ब शहर में होगी । जगदीश जी ने आप सब को आमंत्रित किया है ।
सीरवी समाज डॉट कॉम की और से अग्रीम बधाई ।
( APP से प्राप्त संदेश प्रेषक -002 प्रेषक :- जगदीश सीरवी 9882340480
bhawanistationerymart2015@gmail.com )..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Sep 2015, 16:39:33
हरिद्वार में सीरवी समाज का भवन है। हरिद्वार भवन का फ़ोन न. 0133 4262215
मोबाइल-08126509663 27 रूम A.C और T.V की सुविधा के साथ। भोजन की सुविधा भी उपलब्ध है।
रामलाल सैणचा गांधीधाम 9426217172
और
डायलाना में 27 रूम अटेच बाथरूम की सुविधा के साथ। और भोजन की सुविधा भी उपलभ्द। फ़ोन 9929483738 02934263475
रामलाल सैणचा 9426217172
APP से प्राप्त संदेश प्रेषक :- श्री रामलाल सैणचा 9426217172..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 07 Sep 2015, 15:48:30
राजगढ़। मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही संस्था श्री आईजी विद्या पीठ राजगढ़ धार म प्र में दिनांक 05 सितम्बर 2015 को शिक्षक दिवस एव जन्माष्टमी के पर्व के उपलक्ष्य में धार कलेक्टर श्री मति जय श्री कियावत, पुलिस अधीक्षक राजेश हिन्गंकर, सरदारपुर एसडीएम शेलेन्द्र सोलंकी ,राजगढ़ सीऍमओ श्री शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति मधुलिका तातेड की उपस्थिति में पोंधा रोपण का क्रार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष में राजगढ़ ट्रस्ट अध्यक्ष नारायणजी भायल धुलेट ,सचिव होक्माजी संचा ,पूर्व अध्यक्ष कानाजी जमादारी रतनपुरा ,परगना अध्यक्ष बाबुलालजी चौधरी धु..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 07 Sep 2015, 15:37:07
मनावर। अखिल भारतीय सीरवी महासभा की मध्य प्रदेश इकाई की प्रांतीय बैठक 6 सितम्बर को मनावर में आयोजित की गई। समाज का द्वितीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन आगामी 26-27 दिसंबर को कुक्षी में निश्चित किया।
बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल जी मुकाती ने व प्रांतीय महासचिव भगवान जी लचेटा ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता कर रहे लुणाजी काग ने कहा कि एक पहिए से गाड़ी नहीं चलती। समाज के सहयोग से ही कार्य संभव हो पाता है। बैठक में परगना अध्यक्ष राधेश्याम जी पटेल खरगोन, कालूराम जी लचेटा बड़वानी, अशोक राठौड़ जी सिंघाना, कांतिलाल जी गेहलोत कुक्षी, तहसील अध्यक्ष मनावर राधेश्या..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Sep 2015, 04:13:28
इन्दौर (seervisamaj.com) सीरवी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे श्री आशाराम सोलंकी अब हमार बीच नहीं रहे । 6 सितम्बर 2015 को जाजमखेडी में आप का देहांत हो गया । 88 वर्षीय स्व. आशारामजी आर एस एस के मालवा प्रान्त के पुरोधा में से एक थे जिन्होंने संघ शाखा की शुरुआत करवाई।
आपके माताजी श्रीमती नेतु बाई व पिताजी मालाजी से खेतीबाड़ी के साथ साथ समाज व राष्ट्रीय भावना के संस्कार की बदौलत आप एक सरल व सहज व्यक्तित्व के धनी रहे ! आप वनवासी कल्याण परिषद द्वारा चलने वाले एकलव्य आश्रम के संस्थापक सदस्य और आजीवन व्यवस्थापक।
1975 में आपातकाल में जेल गए।वर्षो तक मनावर तहसी..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Sep 2015, 11:53:29
पाली । राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के बेनर तले सांसद पी पी चौधरी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी दी ।
अधिक जानकारी के लिए पढ़े
http://hi.vikaspedia.in/social-welfare/93893e92e93e91c93f915-93894193091594d93793e/92a94d93092793e92892e90292494d930940-93894193091594d93793e-92c94092e93e-92f94b91c92893e#section-2..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Sep 2015, 11:43:08
समस्त सीरवी समाज के सदस्यों को बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि दो दिन पूर्व सीरवी समाज डॉट कॉम के एप्प को जारी किया दो दिन मे ही 2000 सदस्यों ने डाउनलोड किया है। अब तक 110 से अधिक लोगो की समीक्षा प्राप्त हुई है । यह अपने लिए खुशी की बात है कि समाज के सदस्यों ने इस एप्प के प्रति तत्परता के साथ निष्ठा लगन व सेवा भावना दिखाई इससे आपका समाज के प्रति प्रेम भावना की हम कदर करते हुए हम आपके आभारी है ।
आशा है कि आपका इसी प्रकार का सहयोग सीरवीसमाज डॉट कॉम के एप्प को सुन्दर व उपयोगी बनाने मे भी इसी प्रकार की तत्तपरता दिखाकर अपने किमती सुझावों से हमे समय समय पर अवगत कराते रहेंगे ।
..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 03 Sep 2015, 09:28:38
शहर के पीजी कॉलेज बड़वानी के एमए इतिहास के विद्यार्थियों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की 2014 की मेरिट लिस्ट पर कब्जा करते हुए दस में से चार स्थान प्राप्त किए हैं। बुधवार को इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान के लिए समारोह आयोजित किया गया। इसमें शताब्दी आगलेचा (सीरवी) की आरती उतारकर तिलक किया। पुष्पमालाएं पहनाकर विश्वविद्यालय से प्राप्त मेरिट लिस्ट की प्रति प्रदान की गई। इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता खेर ने बताया की प्रथम स्थान पर शताब्दी आगलेचा (सीरवी) रही । प्राचार्य डॉ. कापसे ने प्रसनता व्यक्त करते हुए अपने हाथों से मिठाई खिलाई । डॉ. मधुसूदन चौबे न..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 02 Sep 2015, 15:25:35
कुक्षी । संगठन समाज को एक जाजम पर बैठने का अवसर देते हुए विकास की ओर अग्रसर करता है। बच्चों को नैतिक शिक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है। समाज में रचनात्मक कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहें तथा श्री आई माताजी का 600 वां प्रकटोत्सव पर बुजुर्गों एवं प्रतिभाओं का सम्मान अवश्य करें।
यह बात अखिल भारतीय सीरवी महासभ्ाा के प्रदेशाध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती ने बतौर मुख्य अतिथि श्री आई माता मंदिर में आयोजित जिला एवं तहसील स्तरीय समाज की बैठक में कही। अध्यक्षता कर रहे डॉ. उदय कुमार भ्ाायल ने भी संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत श्री आईजी सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किया।..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 02 Sep 2015, 15:21:19
समाजिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रांतीय मीडिया प्रभारी कैलाश मुकाती मनावर, अध्यापक नरेंद्र सिर्वी, हीरालाल सिर्वी कापसी, राधेश्याम मुकाती मनावर, महेश आर्य गंधवानी एवं कांतिलाल गेहलोत कुक्षी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में सिर्वी संदेश के संपादक महेंद्र राठौड़, पूर्व अध्यक्ष नारायण सुनारिया, गोविंद चोयल जाजमखेड़ी, लक्ष्मण पटेल बालीपुर, महेंद्र सेप्टा, जितेंद्र शिंदे कोणदा, पन्न्ालाल मुलेवा बड़ग्यार, खेमराज बरफा लोहारी, लक्ष्मण राठौड़ लोणी, डॉ. विष्णु बरफा आली आदि उपस्थित थे। संचालन नरेंद्र सिर्वी ने किया। आभ्ाार जिला कोषाध्यक्ष प्र..