सीरवी समाज - मुख्य समाचार

अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर। माही बीज महोत्सव- 2013
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 25 Feb 2013, 21:47:59
अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर। रजिस्ट्रेशन न0 310/जयपुर/2011-2012 माही बीज महोत्सव- 2013 शिव मन्दिर, पंचवटी कॉलोनी कमला नेहरू नगर, अजमेर रोड़, जयपुर। अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर द्वारा दिनांक 12.02.13 माही बीज महोत्सव का आयोजन बडे ही धुमधाम व हर्सोलास के साथ शिव मन्दिर, पंचवटी कॉलोनी, कमला नेहरू नगर, अजमेर रोड़, जयपुर पर मनाया गया। इससे पूर्व माता जी के मन्दिर की आधार शिला श्री मदन जी (अध्यक्ष) अखिल सीरवी समाज एसोसिएषन राजस्थान, जयपुर द्वारा स्वजातिय बन्घुओं की उपस्थिति में दिनांक 11.02.13 गुप्त नवरात्रा के अवसर पर शिव मन्दिर, पंचवटी कॉलोनी में प्रातः 11.15 बजे स्थापित की गई व निर्माण कार्य रात 01.15 बजे तक ठेकेदार विशाल कुमावत और उनके श्रमिकों द्वारा कठिन परिश्रम द्वारा पूरा किया गया। माही बीज के शुभ अवसर पर प्रातः 11.15 बजे श्री आई माता की तस्वीर की स्थापना श्री पुनाराम चोयल अटबड़ा वाले, श्री मदन सिंह जी सिंधड़ा (अध्यक्ष) आऊवा देवली वाले, श्री वेनाराम जी चोयल (समन्वय सचिव) अटबड़ा वाले, श्री विजयराज जी चोयल का. सदस्य धनला वाले, श्री किशनलाल जी काग (कोषाध्यक्ष)अटबड़ा वाले, श्री गोपाल जी मुलेवा अटबड़ा वाले, सुरेशजी पंवार मुकनपुरा वाले, श्री अभिषेक काग अटबड़ा वाले एवं सीरवी नवयुवक मण्डल जयपुर की तरफ से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं श्रम मंत्री माननीय श्री मांगीलाल जी गरासिया थे। मुख्य अतिथि को परगणा जयपुर अध्यक्ष श्री भुराराम जी द्वारा साफा पहनाकर व श्री मदनजी अध्यक्ष अ.सी.स.ए.राज.,जयपुर द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच पर विराजमान श्री कानाराम जी बाली, डॉ.मोहनलाल जी सिरोही को भी साफा पहनाकर कर सम्मानित किया गया। अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर के संरक्षक श्री पुरवराज सीरवी (पूर्व आईजी) अपने अतिआवष्यक पूर्व नियोजित कार्यक्रम के कारण समारोह में नहीं पधार पाये संरक्षक महोदय की अनुपस्थिति में उनके पुत्र श्री विरेन्द्र ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। भजन संध्या का कार्यक्रम उदयपुर से पधारे डॉ. मांगीलाल जी एवं भजन मण्डली की तरफ से प्रस्तुत किया गया। जिसमें स्वजातिय बन्धुओं ने पूरे तन मन से आनंद लिया, जिसके लिये श्री मांगीलाल जी बधाई के पात्र है। श्री वेनाराम जी (समन्वय सचिव) एवं श्री नथाराम जी (उपाध्यक्ष) द्वारा विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं का सफलता पूर्वक संचालन किया गया। सभी आयु वर्ग के बच्चों ने जोष के साथ इसमें हिस्सालिया। इसमें चार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जो निम्न प्रकार हैं:- 1 घोड़ा मार दोड़ (3 से 5 वर्ष के बच्चों की) प्रथम पुरस्कार कुमारी चारू, द्वितीय सुनिल एवं तृतीय पूजा ने प्राप्त किया। 2 नीबू चमच दोड़ (5 से 8 वर्ष के बच्चों की) प्रथम पुरस्कार कुमारी पलक, द्वितीय महिमा एवं तृतीय अनिता ने प्राप्त किया। 3 नीर तीर (9 से 16 वर्ष के बच्चों की) प्रथम पुरस्कार गगन, द्वितीय देवेन्द्र एवं तृतीय गजेन्द्र ने प्राप्त किया। 4 बोरा दोड़ (8 से 12 वर्ष के बच्चों की) प्रथम पुरस्कार कुमारी पहल, द्वितीय प्राची एवं तृतीय पलक ने प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण खेल एवं श्रम मंत्री श्री मांगीलाल जी गरासिया द्वारा किया गया। मंच का संचालन श्री राजाराम जी गहलोत द्वारा किया गया। मंत्री महोदय ने अपने संबोधन में सीरवी समाज की व्यापार क्षेत्र में उपलब्धियों को सहारा। अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर को माही बीज महोत्सव आईजी मन्दिर में आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया व उन्होंने समाज को अपनी तरफ से छात्रावास निर्माण हेतु पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। अखिल सीरवी समाज एसोसिएषन राजस्थान, जयपुर के अध्यक्ष, श्री मदनसिंहजी सिंधड़ा ने मुख्य अतिथि महोदय व साथ में पधारे हुए बन्धुओं का धन्यवाद किया। माताजी के मन्दिर के साज-सज्जा व आरती पुजा में श्री कानाराम जी काग (सचिव) का विषेष सहयोग रहा।संध्या आरती के समय माँ आईजी की वन्दना रिंकु पुजा सुमन, ममता एवं दिव्या द्वारा की गई। इस प्रस्तुति में विषेष सहयोग श्रीमति अंजु सीरवी का रहा। श्री विजयराज जी के सहयोग से माँ आई जी के मन्दिर निर्माण हेतु बोलियां बोली गई जिसमें सभी सीरवी बंधुओ ने पूर्ण उत्साह अपना सहयोग प्रदान किया और कुल राषि 4,94,224 की राषि प्राप्त हुई। जिसका विवरण निम्नानुसार हैः- 1 श्री विरेन्द्र पुत्र श्री पुखराज चोयल अटबड़ा 111000 2 श्री भूराराम पुत्र श्री गंगारामजी बर्फा बूसी 100001 3 श्री मदनसिंह पुत्र स्व. डॉ. विरदारामजी सिंधड़ा देवली आऊवा 51000 4 श्री हनुमानजी बर्फा पुत्र श्री कालुरामजी बर्फा बिलाड़ा 31000 5 श्री पूनाराम पुत्र श्री धुलारामजी चोयल अटबड़ा 21000 6 श्री मांगीलाल पुत्र श्री कुपारामजी परिहार नारलाई 21000 7 श्री वोराराम पुत्र श्री जस्सारामजी चोयल धनला 21000 8 श्री नथाराम पुत्र श्री घीसारामजी बर्फा नारलाई 21000 9 श्री किशनलाल पुत्र श्री चैथारामजी काग अटबड़ा 11111 10 श्री मोहनलाल पुत्र श्री टीलारामजी मूलेवा अटबड़ा 11111 11 श्री मुलाराम पुत्र श्री घीसाराम जी बर्फा नारलाई 11000 12 श्री राजेद्रसिंह पुत्र श्री कानसिंह राठौड बिलाड़ा 11000 13 श्री कानाराम पुत्र श्री गणेशरामजी काग अटबड़ा 5100 14 श्री गोपाल पुत्र श्री टीलारामजी मूलेवा अटबड़ा 5100 15 श्री नत्थाराम पुत्र श्री ईन्दारामजी गहलोत नारलाई 5100 16 श्री शम्भूराम पुत्र श्री ढगलारामजी गुडालास 5100 17 श्री पुनित पुत्र श्री घीसारामजी बर्फा बिलाड़ा 5100 18 श्री राजाराम पुत्र श्री पुनारामजी गहलोत बाली 5100 19 श्री नत्थाराम पुत्र श्री उदाराम जी काग धारिया 5100 20 श्री शेषाराम पुत्र श्री उदारामजी काग धारिया 5100 21 श्री देवाराम पुत्र श्री घीसारामजी परिहार नारलाई 5100 22 श्री अशोक पुत्र श्री बाबुलालजी राठौड़ बिलाड़ा 5100 23 श्री संजय पुत्र श्री बालकिशनजी हाम्बड़ देवरिया 5100 24 श्री जगदीश पुत्र श्री जोगारामजी सैणचा बगड़ी 5100 25 श्री पारसराम पुत्र श्री दौलारामजी मूलेवा बगड़ी 3100 26 श्री ओमप्रकाश पुत्र श्री पुनारामजी राठौड़ बगड़ी 2100 27 श्री सुरेश कुमार पुत्र श्री ढगलारामजी पंवार बिलाड़ा 2100 28 श्री नरेश कुमार पुत्र श्री जगदीशजी सातपुरा मुकनपुरा 2100 29 श्री मोहनजी चैधरी (पटेल) अटबड़ा 1100 30 श्री जगदीश चोयल पुत्र स्व. श्री पन्नालाल जी अटबड़ा 1100 31 श्री पेमाराम पुत्र श्री धुलारामजी सिंधड़ा साण्डिया 201 कुल 4,94,224/- श्री आईजी की प्रसादी (भोजन) का आयोजन श्री मुलाराम जी बर्फा ‘सीरवी कैर्टस, की तरफ से किया गया। जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र है। श्री राजाराम जी गहलोत द्वारा एस.एम.एस. अस्पताल में भर्ती मन्दबुद्धि सुखी देवी पु़त्री श्री नत्थारा मजी ग्राम नाडोल द्वारा समारोह में उपस्थित लोगों से सहायता की अपिल की गई, जिसमें सभी जयपुर सीरवी समाज की तरफ से राषि 19,600 प्राप्त कर सहायता प्रदान की गई। एस.एम.एस. अस्पताल में भर्ती सुखीदेवी की देखभाल हेतु समय-समय वहां कार्यरत डॉ. दिनेश डॉ. ललित व डॉ. श्रीमति रेखी सीरवी अपनी सेवाये दे रहे है। सुखीदेवी को ब्लड की आवश्येकता होने की सूचना पर अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तुरन्त अपस्पता पहुचे व श्री वेनारामजी चोयल (समन्वय सचिव) तथा अन्य समाजसेवी बन्धुओं द्वारा 4 यूनिट ब्लड का दान दिया गया एवं परिजनों को ढाढस बंधाया की जयपुर में ईलाज हेतु आपको किसी भी तरह की कमी महसूस नहीं होने देगें। इसकी सहायता हेतु सरकारी स्तर पर भी प्रयास जारी है। श्री राजारामजी गहलोत बाली वालों का विषेष सहयोग रहा है। जो सराहनीय है। समाज सेवा की तरफ बढते हुए कदम - 1. छगन को स्वास्थ्य हेतु 11000 रूपये की आर्थिक सहायता। 2. डॉ. दिनेश को शिक्षा हेतु 11000 रूपये आर्थिक सहायता। 3. सुखी देवी को ईलाज हेतु 19600 रूपये की आर्थिक सहायता व रक्तदान । 4. जयपुर में श्री आई माता जी मन्दिर की स्थापना। हमारा प्रयास उच्च शिक्षा व स्वस्थ समाज। अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर की ओर से सभी सीरवी डॉट कॉम के बन्धुओं को महाशिवरात्रि व होली की शुभकामनाएं।