सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 541 - 555 of 2179 Total 146 pages
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 24 May 2013, 21:45:02
अखिल भारतीय सीरवी महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन दिनांक 25 व 26 मई को श्री जीजीवङ आईमाता मंदिर डायलाणा धाम मे आयोजित होने जा रहा है प्रथम दिवस दिनांक 25 मई 2013 शाम 4.00 बजे से 8.30 बजे तक सिर्फ महासभा के कार्यकारिणी सदस्यों के कोर कमेठी की ही मिटिंग होगी जिसमे राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं समस्त राष्ट्रीय मनोनीत सदस्य व संरक्षक सलाहकार सदस्य ,समस्त प्रांतीय अध्यक्ष, समस्त प्रांतीय महासचिव,समस्त प्रांतीय कोषाध्यक्ष समस्त परगनाओं के अध्यक्ष महासचिव व कोषाध्यक्ष भाग लेंगे। दिनांक 26 मई 2013 को महासभा की मिटिंग दो चरणों मे होगी प्रथम चरण सुबह 9.00 बजे से 1.00 बजे तक ए..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 18 May 2013, 17:11:45
अखिल भारतीय सीरवी महासभा
सेवा मे,
(1) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(2) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय संरक्षक सलाहकार अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(3) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(4) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय मनोनित सदस्यों अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(5) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय साधारण सभा सदस्यगण अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(6) श्रीमान समस्त प्रांतीय पदाधिकारी,संरक्षक सलाहकार सदस्य अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(7) श्रीमान समस्त परगना पदाधिकारी,संरक्षक सलाहकार सदस्य अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 16 May 2013, 13:18:10
जाजमखेडी में 13 जोडे विवाह सूत्र में बंध्ो
नवयुगलों को सत्यप्रिया जी ने दिए आशीर्वाद
मनावर। समीपस्थ ग्राम जाजमखेडी में क्षत्रिय सिर्वी समाज संगठन द्वारा आयोजित 6 ठे सामूहिक विवाह में 13 जोडो ने विवाह के फेरे लिए और परिणय सूत्र में बंध गए। इन नवयुगलों को साध्वी ऋतुंभराजी की शिष्या सत्यप्रियाजी ने नवजीवन के लिए आशीर्वाद दिए।
सिर्वी समाज के इस सामूहिक विवाह के लिए सुबह से ही बडी संख्या में समाजजन जाजमखेडी पहुंच रहे थे । सामूहिक विवाह आयोजन समिति के प्रभारी मनीषजी राठौर के अनुसार विवाह समिति द्वारा नवयुगलों को गृहस्थी के आवश्यक बर्तन, लिफाफा एवं प्रमाण पत्र दिए ग..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 May 2013, 10:00:48
बेंगलोर,सीरवी समाज मुलतः एक छोटे से भौगोलीक क्षैत्र में फैला होने से आपसी-जान पहचान ज्यादा रही, कालान्तर हम मालवा, निमाड़ व दक्षिण के राज्यों में गये मगर समाज का जुड़ाव निरन्तर बढ़ता गया । सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में हर बार एक विषय पर चर्चा व चिन्तन होता कि समाज में IAS व IPS बनने चाहिए, यह सुनते ही क्षणभर के लिए सन्नाटा छाजाता था, समाज की मजबुरी व शुन्यता नजर आती थी और आगे किसी को कुछ नहीं सुझता। इस शुन्यता को भरने का काम किया सिसरवादा ग्राम ( जिला-पाली ) के मेधावी प्रतिभावान श्री कानाराम जी चोयल ने ।
देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज परीक्षा में देशभर में सामान्य क्षैण..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 14 May 2013, 22:27:57
श्री आईजी विद्या पीठ राजगढ़ मे सप्तम सामूहिक विवाह
दिनांक 13 मई 2013 आखातीज को सम्पन्न्
प्रस्तूति बाबुलालजी परवार अध्यक्ष श्री आईजी विद्यापीठ राजगढ़,
राजगढ़ (धार) निप्र क्षत्रिय सीरवी समाज ट्रस्ट राजगढ़ द्वारा आयोजित सप्तम सामूहिक विवाह दिनांक 13 मई 2013 आखातीज को आईजी विद्या पीठ परिसर राजगढ़ मे सम्पन्न् हुआ । समारोह मे 37 जोड़ो का परिणय संस्कार सपन्न् हुआ। पंडित नंदकिशोर शर्मा धुलेट सहित 11 ब्राम्हणो ने विवाह की रस्म पूरी करवाई। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत प्रत्येक जोड़े को सामग्री प्रदान की गई । विवाह संस्कार समारोह के मुख्य अतिथि श्री कप्तानसिंहजी सोलंकी र..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 May 2013, 11:46:44
जयपुर . सरकार ने शनिवार को 28 आईएफएस बदले हैं। आरएफएस से आईएफएस बने 10 अफसर वर्तमान पदों पर काम करते रहेंगे।
इनका तबादला : राकेश मोहन मिश्रा एपीसीसीएफ, कार्ययोजना वन बंदोबस्त, जयपुर, भरत तैमिनी एपीडी (विकास) आरएफबीपी जयपुर, स्नेह कुमार जैन सीसीएफ वन्य जीव भरतपुर, वेंकटेश शर्मा आरएफबीपी, जयपुर सीसीएफ (प्लान) जयपुर, अजय कुमार गुप्ता क्षेत्र निदेशक, सरिस्का, मनोज पाराशर क्षेत्रीय निदेशक सरिस्का, ओम प्रकाश शर्मा उप वन संरक्षक पाली, टी. मोहन राज उप वन संरक्षक चित्तौडग़ढ़, सुश्री वी. हरिणी उप वन संरक्षक उदयपुर, सुनील उप वन संरक्षक, जीव मुकंदरा राष्ट्रीय उद्यान कोटा, शशि शंकर उप वन..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 May 2013, 13:35:06
बेंगलोर, सीरवी समाज के असली हीरो श्री कानारामजी IAS को विदेशों में बसे सीरवियों बंधुओं से बधाई संदेश का सिलसिला जारी है । रुस की राजधानी मास्को से महेन्द्र अचलारामजी चौधरी ने हमे मैल कर श्री कानाराजी को बधाई दी हैं । देश विदेश के सीरवी युवाओं में कानारामजी की कामयाबी ने एक नया उमंग जगा दिया है । हमारी अपील पर सीरवी युवक बेहिचक कानारामजी से संवाद कर अपनी जिज्ञासा प्रकट कर रहे है । seervisamaj.com के प्रथम IAS पर एक विशेष सिरीयल चला कर सभी सीरवी प्रतिभाओं का हौसला अफजाई करने काम करेगा ।
seervisamaj.com उन सभी लोगों का आभार मान रहा है जिन्होने श्री कानारामजी IAS के बधाई संदेशो को विभिन्न अखबारों ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 May 2013, 23:41:56
बेंगलोर, आई पंथ के चार बड़े धाम में से एक नारलाई में सीरवी समाज द्वारा सन् 1939 के बाद का सबसे बड़े जीर्णोद्धार के भव्य आयोजन की तैयारी जोरों से चल रहा है ।
देशभर के सीरवी समाज के लोगों में इस आयोजन को लेकर अच्छा खासा उत्साह है । नारलाई के "श्री जैकलजी आईमाताजी मुख्य धाम" में भव्य मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं प्राचीन जीर्णोद्धारित भव्य मंदिर महोत्सव में देशभर से सीरवी समाज के लोग पहुचने प्रारम्भ हो गयो है । इससे पूर्व 1939 में बिलाड़ा में इसी प्रकार का आयोजन हुआ था जो जाग ( यज्ञ ) के रुप में प्रसिद्ध हुआ था ।
seervisamaj.com को जानकारी देते हुए श्री पोमारामजी परिहार ने बताया कि नारलाई के..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 09 May 2013, 22:03:00
..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 09 May 2013, 14:20:08
..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 May 2013, 11:03:19
बिलाड़ा, गांधीवादी विचारक अन्ना हजारे का बुधवार को बिलाड़ा आगमन पर स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता रतन सिंह राठौड़ ने बताया कि बुधवार को गांधीवादी विचारक अन्ना हजारे व पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह के बिलाड़ा आगमन पर कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शुभम गार्डन में स्वागत किया जाएगा।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 May 2013, 09:40:40
बिलाड़ा,(भास्कर न्यूज) सीरवी शिक्षा समिति द्वारा संचालित श्री आईजी महिला महाविद्यालय भवन का शिलान्यास सोमवार को उचियारड़ा प्याऊ के पास किया गया। नींव संत भंवर महाराज, संत भवानी नाथ, संत सका महाराज, संत भगा महाराज के पावन सानिध्य में रखी गई।
अजमेर रोड़ पर संस्थान प्रांगण में आयोजित शिलान्यास समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि पूर्व आईजी पुखराज सीरवी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है। उन्होंनें कहा कि आज के समय में शिक्षित व्यक्ति ही तरक्की प्राप्त कर निश्चित मुकाम हासिल कर सकता है। सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपी चौधरी ने कहा कि शिक्षा का स्तर समा..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 06 May 2013, 22:01:36
Heartiest congratulation from ASSAR to great Kanaram seervi for getting the opportunity of FIRST IAS of our seervi samaj.We wish all the very best for his bright future.
Madan singh choudhary
President
Akhil seervi samaj association rajasthan, jaipur..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 06 May 2013, 20:52:14
अखिल सीरवी समाज एशोसिएशन राजस्थान जयपुर द्वारा सीरवी समाज के प्रथम IAS बने श्री कानारामजी का सम्मान समारोह श्रीमान नाथारामजी के घर पर दिनांक 09/05/2013 गुरुवार को रखा गया है अखिल सीरवी समाज एशोसिएशन राजस्थान जयपुर के अध्यक्ष श्रीमान मदनसिंहजी ने बताया कि सीरवी समाज जयपुर मे जबरदस्त खुशी का माहोल है पुरा समाज श्री कानारामजी के स्वागत को आतुर है..