
सिर्वी समाज ने सुनील अगल्चा हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई को असफल बताया, सीआईडी जांच की मांग की
17 तहसीलों में एकसाथ सिर्वी समाज ने ज्ञापन सौंपे
- हत्यारों को पकड़ने की मांग
मनावर। कुराड़ाखाल निवासी सुनील अगल्चा की 20 मई को हुई हत्या के आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सिर्वी समाज ने अपने पूर्व निर्ध्ाारित कार्यक्रमानुसार 17 तहसीलों में एकसाथ शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा। साथ ही हत्याकांड का शीघ्र पर्दाफाश करने की मांग की।
सिर्वी समाज ने जिन 17 तहसीलों में एकसाथ ज्ञापन सौंपे, उनमें गंध्ावानी, कुक्षी, सरदारपुर, डही, बड़वाह, महेश्वर, खरगोन, कसरावद, बड़वानी, राजपुर, ठीकरी, पेटलावद, बागली, रतलाम, बड़नगर व इंदौर शामिल है। ध्ारमपुरी तहसील का ज्ञापन क्षेत्रीय विध्ाायक पांचीलाल मेड़ा को मनावर के वरिष्ठ समाजजनों ने वहां जाकर सौंपा। राज्यपाल को संबोध्ाित यह ज्ञापन संबंध्ाित तहसील को सौंपे गए। उक्त जानकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी कैलाश मुकाती वीआयपी मनावर ध्ाार मप्र ने दी। -निप्र