सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 16 Jun 2013, 22:40:44

सिर्वी समाज ने दिखाई नाराजगी, ज्ञापन सौंपा
गंधवानी। सुनील अगल्चा हत्याकांड के मामले में क्षत्रिय सिर्वी समाज ने नाराजगी दिखाते हुए सीबीआई जांच की मांग की। शुक्रवार को समाजजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए गंधवानी विधायक उमंग सिंघ्ाार के निवास पर, तहसीलदार व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरजूबाई सोलंकी को ज्ञापन सौंपा। विधायक श्री सिंघ्ाार ने आश्वासन दिया कि पुलिस अधीक्षक व आईजी से बात कर जांच्ा मे तेजी लाने का प्रयास करूंगा। साथ ही मामले को विधानसभ्ाा में उठाऊंगा। समाज अध्यक्ष मदनलाल मुलेवा, श्ािवपाल आर्य, सदाश्ािव बर्फा, मदन मुलेवा, जगदीश्ा चोयल, सुनील आर्य, संतोष जमादारी, राजाराम जमादारी, प्रवीण जमादारी, सुनील भ्ाायल, रवि काग, भ्ाारत चोयल, मोहन भ्ाायल, गोपी किश्ान, धर्मेंद्र गेहलोद, रवि राठौर, विकास पंवार, अखिलेश्ा आर्य, हरि आर्य, राजेश्ा पंवार, मोनू आर्य आदि उपस्थित थे। -निप्र