
जाजमखेडी में 13 जोडे विवाह सूत्र में बंध्ो
नवयुगलों को सत्यप्रिया जी ने दिए आशीर्वाद
मनावर। समीपस्थ ग्राम जाजमखेडी में क्षत्रिय सिर्वी समाज संगठन द्वारा आयोजित 6 ठे सामूहिक विवाह में 13 जोडो ने विवाह के फेरे लिए और परिणय सूत्र में बंध गए। इन नवयुगलों को साध्वी ऋतुंभराजी की शिष्या सत्यप्रियाजी ने नवजीवन के लिए आशीर्वाद दिए।
सिर्वी समाज के इस सामूहिक विवाह के लिए सुबह से ही बडी संख्या में समाजजन जाजमखेडी पहुंच रहे थे । सामूहिक विवाह आयोजन समिति के प्रभारी मनीषजी राठौर के अनुसार विवाह समिति द्वारा नवयुगलों को गृहस्थी के आवश्यक बर्तन, लिफाफा एवं प्रमाण पत्र दिए गए। श्री अयुत चंडी महायज्ञ बालीपुर में भागवत कथा सुनाने हेतु वृन्दावन से पधारीं प। पू। सत्यप्रिया जी ने भी इन 13 नवयुगलों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि नवयुगल तो विष्णु-लक्ष्मी का रूप होते है। निमाड अंचल में समाज के इन सामूहिक विवाहों में होने वाले कम खर्च एवं सामाजिक एकता को देखकर राजस्थान से आए तेजारामजी काग ने प्रसन्न्ता व्यक्त कर इसे अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के विभाग प्रचारक सोहनजी सोलंकी,विश्ोष अतिथि सिर्वी समाज निमाड़ जिला परगना अध्यक्ष टीकमजी पंवार लोहारी, कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्षक्ष राध्ोश्यामजी मुकाती जाजमखेड़ी ने की। इस अवसर पर अशोकजी राठौर, भगवानती मुकाती,हरिभ्ााईपटेल,लालजी सिंदड़ा,लक्ष्मणजी पटेल,रूपालालजी चोयल आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवाजी, रमेंशजी चोयल,राजेद्गाजी पंवार, गोपालजी मुकाती, गोपालजी परिहार,लक्ष्मणजीमुकाती,जगदीशजीसोलंकी,गोविन्दजी चोयल,जगदीशजी जमादारी, संतोष सोलंकी, आई जी गु्रप जाजमखेडी, तथा पण्डित कैलाश शर्मा बालीपुर की टीम का सराहनीय योगदान रहा है। संचालन राध्ोश्यामजी पंवार ने व आभार सोहनजी सोलंकी ने माना ।