सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 466 - 480 of 2179   Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Jan 2014, 21:33:22
बेंगलोर । दो महिलाओं सहित 6 सीरवी अभ्यार्थियों ने RAS & RTS Main Exam-2012 की प्रतियोगिता परिक्षा में सफलता प्राप्त की है । राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2012 का परिणाम सोमवार रात्रि को घोषित किया, जिसमें पहली बार एक साथ 6 सीरवी अभ्यर्थियों को सफलता मिली है । श्री कानारामजी IAS बनने के बाद सीरवी युवाओं में उच्च शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है इसी का परिणाम है कि श्रीमती ललिता चौधरी धर्मपत्नी डॉक्टर भंवरलालजी काग ग्राम नीपल, बिलाड़ा निवासी श्रीमती संगिता राठौड़ सुपुत्री श्री नारायणसिंहजी राठौड़, मारवाड़ जंक्शन तहसील के गादण..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Jan 2014, 19:11:54
बेंगलोर। फेसबुक पर एक अफवाह ने देशभर के सीरवी समाज बंदुओं को भ्रमित कर दिया है । seervisamaj.com ने अपने सूत्रों से अबतक जो पता किया उससे यह एक कोरी अफवाह मात्र है। मगर इस प्रकार की अफवाहें समाज व देश के लिए हानीकारक है।
वेसे भी सीरवी समाज व आईमाताजी के नाम पर फेसबुक पर सैकड़ों पेज, ग्रुप व ब्लोग है व हजारों समाज की बहन - बेटियों व बहुओं के नाम के फर्जी प्रोफाइल है जिस पर किसी का कोई नियत्रण नहीं है। लोग बिना जान पहचान के लड़कियों की प्रोफाइल को मित्र बनाकर अपने आप को गौरान्वित महसूस करते है।
कभी - कभी अफवाह की आड़ में सच्ची खबरें भी गौण हो जाती है। समाज में हजारों ऐसे पल आते है जिसमे..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 22 Jan 2014, 21:04:30
सीरवी समाज के आर एस रोड़, आम सभा ता : 26-01-2014 वार रविवार को बुलाई गई है समय सवेरे 10:30 बजे से समाज करीबन सताईस वर्षो से 300+1000 का सदस्य शुल्क राशि लेकर समाज सेवा बहुत ही सुन्दर ढंगसे सामाजिक सेवा में उतरदायित्व निभा रहा है समाज का आय का जरिया माताजी कि हुण्डी व् बोली से है समाज कि जाजम पर हर एक को आर्थिक दृष्ठि कोण से एक जैसा देखा और संगठन में कोई भाई भतीजा वाद के भेद भाव नही रखता है आज तक भी किसी समाज के भाई को चंदा हेतु नजबूर नही किया यह ही हमारा समाज सेवा का उद्देस्य और समाज सेवा कि परिभासा है समाज के पास विशाल भू क्षेत्र करीबन 35,000 वर्ग फिट है जिस में शानदार माताजी का मंदिर व् रामदेवजी का म..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2014, 21:55:30
बेंगलोर । सीरवी समाज के अत्यंत सरल स्वभाव के व्यक्तिव किसनारामजी लचेटा (केंगेरी वाले ) अब नहीं रहे । गुरुवार को बेंगलोर में एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी । राजस्थान में कुशालपुरा ( बेरा बडेट ) निवासी किसनारामजी लम्बे समय से बेंगलोर में रह रहे थे । आप 1958 में बेंगलोर आ गये थे व 60 के दशक में स्वयं की जमीन खरीद कर घर बनाने वाले किसनारामजी पहले सीरवी व्यक्ति थे व आप से सीरवियों को स्वयं का मकान बनाने की प्रेरणा मिली । आज बेंगलोर सहित दक्षिण भारत में हजारों सीरवियों के स्वयं के मकान है । सीरवी समाज का दक्षिण भारत के गठन में आप का महत्वपूर्ण योगदान रहा । आप समय - समय पर सीरवी सम..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 15 Jan 2014, 21:39:02
धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब के सानिघ्य मे चल रहे ’’नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान’’ अन्तर्गत ‘‘स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’’ अर्थात पहले स्वंय सुधरे, फिर ओरेा को सुधारे का संकल्प कार्यक्रम का शुुभारम्भ भारतीय नव वर्ष विक्रम सम्वतं 2070 दिनांक 11.04.2013 को बिलाड़ा से श्रीमान दीवान साहब के द्वारा पहला संकल्प पत्र भर कर प्रारम्भ किया गया।अफीम-तिजारा सहित शराब के सेेवन के बढ़ते प्रचलन पर समाज में अंकुश लगे इस हेतु श्रीमान दीवान साहब द्वारा पहला संकल्प पत्र भरने से मिली प्रेरणा से उत्साहित हेाकर भारतीय प्रषासनिक सेवा मे चयनित समाज के पहले व्यक्ति श्री कानाराम जी चोयल ..
Posted By : Posted By MUKESH GEHLOT DEHRI on 15 Jan 2014, 20:55:42
अश्रुपूरित श्रद्धांजलि !
स्व.श्री औंकारजी सेप्टा (मुकाती लुन्हेरा वाले)
जन्म-01-01-1943 स्वर्गवास-01-01-2014
मनावर। सरल हृदयी, व्यवहार कुशल, मिलनसार, सेवाभावी, समाज सेवी, धर्म प्रेमी एवं सहयोगी प्रकृति के धनी तथा सिर्वी समाज डांट कॉम,सिर्वी संदेश पत्रिका के सक्रिय सदस्य व अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रांतीय मीडिया प्रभारी तथा मनावर नई दुनिया प्रतिनिधि कैलाश मुकाती के पिता स्व.श्री औंकारजी सेप्टा(मुकाती) का जन्म 1 जनवरी 1943 को ग्राम लुन्हेरा सड़क तहसील मनावर जिला धार में पतरा वाले के नाम से प्रसिद्ध श्री रूपाजी पिता श्यामाजी सेप्टा के घर हुआ। माता श्री क..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 14 Jan 2014, 08:08:12
रायपुर परगना समिति का सीरवी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 02 मार्च 2014 रविवार को दीवान माधवसिंहजी के मुख्य आथित्य मे ग्राम लीलाम्बा मे आयोजित होगा । रायपुर परगना के सभी छात्र जो दसवीं व बारहवीं व ऊपर की कक्षाओं मे प्रथम श्रेणी प्राप्त की हो साथ ही राज्य व राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाएं भी अपना प्रमाण पत्र या अंकतालिकाएं श्री जगदीशजी मुलेवा पिपलियां कलां वालो के पास 15 फरवरी तक जरुर भेजने का कष्ट करे। मो. 07733025394 धन्यवाद निवेदक -दीपाराम काग (व्याख्याता) भूगोल..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 13 Jan 2014, 20:46:11
सीरवी समाज के धर्मगुरु माधवसिंह ने कहा कि शिक्षित युवा देश के कर्णधार है। वे रविवार को राजस्थान सीरवी नवयुवक मंडल परगना सोजत के 8वां प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने धर्म के प्रति आस्था रखने एवं आईमाता के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। दीवान ने कहा कि शिक्षा से देश व समाज का विकास संभव है। छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज के विकास में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।
इस मौके पर 145 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय सीरवी समाज महासभा के अध्यक्ष पी.पी.चौधरी, डॉ.सोहनलाल सीरवी, सरपंच श्रवणसिं..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 12 Jan 2014, 20:37:27
मैसूर :
सीरवी चेरिठेबल ट्रस्ट् के सानिध्य में सीरवी स्पोटर्स कल्ब,मैसूर दुवारा आईपंथ के धर्मगुरु दीवान श्री माधो सिहंजी के 71वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्री आईजी क्रिकेट कप - 2014 का आयोजन जे. के. ग्राउंड, मैसूर में किया गया । इस टूर्नामेंट में मैसूर, मण्डिया,चामराजनगर,हासन व कोडगु सहित कुल 5 जिले से कुल 19 टीमो ने भाग लिया श्री आईजी कप का फाइनल मैच के आर एच रोड (मैसूर रॉयल्स ) v /s गुंडल पेट (टाइगर्स ) के बिच खेला गया रॉयल्स कि टीम पहले बलेबाजी करने उतरी जिसने 15 ओवर में 55 पर आल आउट हो गयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर्स ने 5 विकेट खोकर 2 ओवर सेस रहते मैच जीत लिया टूर्नामेंट का मेन ऑफ़ दी स..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 12 Jan 2014, 20:24:58
सीरवी समाज वर्तुर बंगलोर की दिनांक 11.01.2014 को श्री आई माताजी मंदिर मे मिटिंग रखी गई जिसमे नई कार्यकारिणी का गठन सर्व सम्मति से किया गया । माताजी के प्रसादी बनाई गई व सभी ने ग्रहण की। नई कार्यकारिणी इस प्रकार है।
अध्यक्ष – श्री जीवारामजी पंवार
उपाध्यक्ष – श्री पुखारामजी लचेटा
सचिव – श्री गोपारामजी काग
सह सचिव – श्री गंगारामजी काग
कोषाध्यक्ष - श्री चोथारामजी काग
सह कोषाध्यक्ष – श्री कैलाशजी बर्फा
सलाहकार – श्री पुनारामजी पंवार, श्री लखारामजी बर्फा, श्री लच्छारामजी सैणचा, श्री भुण्डारामजी सैणचा, श्री चोलारामजी भायल ।
कार्यकारिणी सदस्य – श्री गेनारामजी सांतपु..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 03 Jan 2014, 22:55:44
सीरवी समाज डॉट कॉम के पत्रकार श्री कैलाश मुकाती के पिता ओंकारजी मुकाती का दिनांक 01/01/2014 बुधवार को निधन हो गया है स्व. ओंकारजी मुकाती मनावर सहकारी समिति के संचालक थे आपके पूत्र श्री कैलाश मुकाती सीरवी सन्देश के सहयोगी सदस्य , सहासभा के मिडिया प्रभारी के साथ अन्य कही संस्थाओ के सक्रिय कार्यकर्ता है । सीरवी समाज डॉट कॉम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है तथा मां आईजी से सोक संतप्त परिवार को सम्बल प्रदान करने की कामना करता है।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 03 Jan 2014, 08:11:20
जिला खेल अधिकारी श्री अगराराम चौधरी (सीरवी )ने राजस्थान मास्टर्स एथलेटिक्स संघ, जयपुर के तत्वावधान में बांदीकुई (दौसा) में आयोजित राजस्थान मास्टर्स चैँपियनशिप में दो सौ मीटर दौड़ में भाग लिया ओर राजस्थान प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। आपने 50 से 55 वर्ष आयु वर्ग में यह दौड़ 30.13 सैकंड में पूरी कर यह सफलता हासिल की । इस चैँपियनशिप में राजस्थान के विभिन्न जिलों के मास्टर्स वर्ग पुरुष एवं महिला वर्ग के लगभग दो सौ खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में श्री अगराराम चौधरी के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने व राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सीरवी समाज डॉट कॉम की तर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Dec 2013, 00:18:30
बिलाड़ा,सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 112 पर स्थित आईजी महिला महाविद्यालय प्रांगण में रविवार को वार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मारवाड़ जंक्शन विधायक केशाराम चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज व देश का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षित व्यक्ति ही तरक्की प्राप्त कर निश्चित मुकाम हासिल कर सकता है। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपी चौधरी ने बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए समाज के प्रत्येक बालक-बालिका को शिक्षा से जोडऩे का आह्वान क..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi on 23 Dec 2013, 09:26:51
बिलाड़ा>>>>
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति द्वारा 29 दिसंबर को होने वाले वार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन रविवार को आयोजित बैठक में किया गया। इस अवसर पर समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन भी किया गया। समारोह में सामाजिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्ष अणदारा पालावत ने बताया कि समारोह रविवार को जयपुर रोड स्थित आई महिला महाविद्यालय संस्थान परिसर में आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान के साथ ही सामाजिक विकास पर भी चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में मारवाड़ जंक्शन विधायक केशाराम चौधरी का अभिन..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 11 Dec 2013, 21:16:54
श्री केसारामजी चौधरी एम एल ए मारवाड़ के भारी मतों से चुनाव जीतकर जयपुर पधारने पर अखिल सीरवी समाज एशोसिएशन जयपुर द्वारा उनके निवास ज्योति नगर मे भव्य स्वागत समारोह का आयोजन दिनांक 09/12/2013 को शाम 6.30 बजे किया गया । इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्री मदनसिंहजी द्वारा साफा पहनाया गया व जयपुर परगना अध्यक्ष श्री भुरारामजी बर्फा व सचिव श्री कानारामजी द्वारा माल्यार्पण कर भावभीना गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया इस अवसर पर समाज के सह सचिव श्री वेनारामजी,कोषाध्यक्ष श्री किशनजी काग,कार्यकारिणी सदस्य श्री वोरारामजी चोयल, शंभुरामजी सेपटा,हनुमानजी बर्फा,मुलारामजी बर्फा, आदि गणमान्य स..