
वैदेही के विजेता बनने पर हर्ष
मनावर,धार,एमपी - क्षेत्र की 12 वर्षीय बालिका वैदेही लछेटा के' इंडियाज गॉट टेलेंट सीजन 5' की विजेता बनने पर सिर्वी समाज एवं क्षेत्रीय लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
गौरतलब है कि समीपस्थ पैतृक गांव बाग में जन्मी वैदेही लछेटा जो सिका स्कूल इंदौर में कक्षा 7 वीं की छात्रा है, ने नाद योग ग्रुप में गुरू रागिनी मड के निर्देशन में सबसे छोटी नर्तकी के रूप में शामिल होकर कलर्स टीवी के इंडियाज गॉट टेलेंट सीजन 5' की विजेता बनकर क्षक्षेत्र का मान बढाया।
यहां यह बताना प्रासंगिक है कि अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रांतीय महासचिव एवं सीए पिता भगवानलाल लछेटा एवं माता शकुंतला गृहिणी की यह प्रतिभाशाली बालिका गत 8 वर्षो से कत्थक नृत्य सीख रही है। वैदेही की इस उपलब्धि पर अखिल भ्ाारतीय सिर्वी महासभ्ाा के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल जी मुकाती बड़वानी, अखिल भ्ाारतीय सिर्वी महासभ्ाा के प्रांतीय मीडिया प्रभ्ाारी कैलाद्गा जी मुकाती मनावर,संरक्षक मोहन जी भायल अजंदा, परगना अध्यक्ष टीकम जी पंवार लोहारी, तहसील अध्यक्ष राध्ोश्याम जी मुकाती जाजमखेड़ी, अशोक जी राठौर सिंघाना, लक्ष्मण जी पटेल बालीपुर, बाबू जी गेहलोत कलवानी, मुकेश जी गेहलोत डेहरी, मनीष जी राठौर, रमेश जी चोयल, राजेद्गा जी पंवार, लक्ष्मण जी मुकाती मनावर आदि ने प्रसन्न्ता व्यक्त की।
फोटो वैदेही लछेटा।