सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Feb 2014, 10:35:25
नई दिल्ली। UPSC के सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी करने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छी खबर है। यूपीएससी ने सभी कैटिगरीज के स्टूडेंट्स के लिए दो मौके बढ़ा दिए गए हैं। केंद्र सरकार ने दो अतिरिक्त मौकों का प्रस्ताव पास कर दिया है। यह नियम 2014 से ही लागू हो जाएगा।
इन दो मौकों को पाने के लिए कैंडिडेट्स को आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी। इस साल प्रिलिमिनरी एग्जाम के लिए 24 अगस्त की तारीख तय की गई है। सिविल सर्विसेज एग्जाम के जरिए यूपीएससी अन्य पदों के अलावा देश के सबसे बड़े पदों IAS, IFS, IPS और विदेश सेवा के अधिकारी चुनता है। इसकी परीक्षा तीन दौर में होती है। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू से गुजरना होता है।
अभी इसके लिए एक कैंडिडेट को सर्वाधिक चार मौके लेने की इजाजत थी। लेकिन अनुसूचित जाति और जनजाति के कैंडिडेट्स के लिए मौकों की कोई सीमा तय नहीं है। ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए अभी सात मौके तय थे।
साभार- नवभारत टाइम्स
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/national-india/more-attempts-for-upscs-civil-services-exams/articleshow/30174973.cms