सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By MUKESH GEHLOT DEHRI on 15 Jan 2014, 20:55:42

अश्रुपूरित श्रद्धांजलि !
स्व.श्री औंकारजी सेप्टा (मुकाती लुन्हेरा वाले)
जन्म-01-01-1943 स्वर्गवास-01-01-2014
मनावर। सरल हृदयी, व्यवहार कुशल, मिलनसार, सेवाभावी, समाज सेवी, धर्म प्रेमी एवं सहयोगी प्रकृति के धनी तथा सिर्वी समाज डांट कॉम,सिर्वी संदेश पत्रिका के सक्रिय सदस्य व अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रांतीय मीडिया प्रभारी तथा मनावर नई दुनिया प्रतिनिधि कैलाश मुकाती के पिता स्व.श्री औंकारजी सेप्टा(मुकाती) का जन्म 1 जनवरी 1943 को ग्राम लुन्हेरा सड़क तहसील मनावर जिला धार में पतरा वाले के नाम से प्रसिद्ध श्री रूपाजी पिता श्यामाजी सेप्टा के घर हुआ। माता श्री कानु बाई के स्नेह आंचल में संस्कारों की लोरियां सुनकर बड़े हुए। आप का विवाह गंधवानी निवासी स्व.श्री नारायणजी राठौर की सुपुत्री शांता बाई के संग हुआ। सफल दाम्पत्य जीवन का निर्वाह करते हुए आपके चार पुत्र एवं एक पुत्री है। आप सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते हुए मनावर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के चार बार निर्विरोध निर्वाचित होकर संचालक के पद पर पदस्थ थे।
आपका अल्प बीमारी में हृदय गति रूकने से 1 जनवरी 2014, अमावस, बुधावार को सुबह 9:50 पर स्वर्गवास हो गया। मां आई जी दिवंगत आत्मा को परम शांति एवं मोक्ष प्रदान करे। आपकी मधुर स्मृतियां और आशीर्वाद सदैव हमारा मार्ग प्रशस्त करती रहेगी।
श्रद्धावनत
धार्मपत्नी- शांता बाई, पुत्र एवं पुत्रवधू- मोहनलाल- राधा बाई, कैलाश-बबीता, बाबूलाल-जाति बाई, अनिता बाई, मुकेश-शकुन्तला। पुत्री-दामाद-लीला-रमेश चोयल। पौत्र-वधू- विजय- प्रमीला , लोकेश- माया, राहुल,पीयूष, धीरज, कालू।
पौत्री-दामाद-कविता-ललित (पुत्र युवराज) मुम्बई। पौत्र-पौत्रियां- पूजा,मीनाक्षी,भाग्यश्री, जयश्री,इशिता,लक्क्षी,धीया,माही,खुशाल। पौत्र-भानेज- डॉ आशीष चोयल,पौत्र भानजी-डॉ श्रीमाया चोयल।
प्रतिष्ठान
01 वि आय पी न्यूज एन्ड एड एजेसी नई दुनिया समाचार-पत्र धार रोड़ मनावर
02 वि आय पी नमकिन सेंटर वि आय पी चौपाटी धार रोड़ मनावर
03 वि आय पी फोटो कापी व एमपी ऑनलाईन,ज्ञानदुत सेंटर,खसरा नकल आदि
04 वि आय पी कोका कोला व एयरटेल डीस्ट्रीबुटर शीप धार रोड़ मनावर
कैलाश मुकाती पत्रकार मोबाईल 09993567482:09425045682
मुकेश भायल मोबाईल 09893038577
लौकेश मुकाती मोबाईल 09589581111
पता:-48,वि आय पी सेंटर वि आय पी चौपाटी धार रोड़ मनावर तहसील मनावर जिला धार मध्य प्रदेश