सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 601 - 615 of 2179 Total 146 pages
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 05 Apr 2013, 21:38:40
नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक श्रीमान गोपारामजी ने दिनांक 24.03.2013 से 31.03.2013 तक अल्प समय मे दक्षिण भारत का तूफानी दौरा कर समाज मे नशा मुक्ति का सन्देश दिया आपने दिनांक 24.03.2013 को अहमदाबाद से शुरुआत कर उसी दिन शाम को सुरत मे कार्यक्रम रखा ओर रात 12 बजे पूना के लिए कूच किया पूना मे आपने दो दिन मे तीन बडेरों कासरवाङी, निगङी प्राधिकरण व बिबवेवाङी मे शानदार कार्यक्रम किए । 27.03.2013 को आप हैदराबाद पहूंचे यहा आपने जीडिमेटला व पारसीगुट्टा दोनो बडेर मे कार्यक्रम रखा ओर रात मे चैन्नई के लिए रवाना हो गये यहां पर आपने ट्रिपलीकेन बडेर मे जोरदार कार्यक्रम कर बंगलोर के लिए निक..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 31 Mar 2013, 10:25:02
अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय मीडिया सचिव व देश के जाने माने पत्रकार श्री मंगल सैणचा के माताजी श्रीमती नोजीबाई का आज सुबह 7.15 बजे कर्नाटक के मद्दुर कस्बे में आकस्मिक निधन हो गया । नोजीबाई के दो पुत्र व पाँच पुत्रियों का भरपुरा परिवार है । देशभर से मित्रगण,मीडिया जगत के लोग सैणचा परिवार के प्रति विभिन्न माध्यम व ट्विटर पर www.twitter.com/MangalSenacha संवेदना व्यक्त कर रहे है । सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पीपी चौधरी व महासचिव श्री भंवर चौधरी ने गहरा शोक प्रकट किया है और दिवंगत आत्मा के मोक्ष की कामना मां आईजी से करते हुए हार्दिक श्रृदांजली दी ।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 28 Mar 2013, 18:14:22
होली का त्यौहार दिनांक 26/03/2013 मंगलवार रात्रि 8 बजे को श्री आई माताजी मंदिर के आर एस रोड मैसूर में होली के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया , रात्री 8 बजे को कर्नाटका चिकित्सा राज्य मंत्री ए राम दास की उपस्थिति में होलिका दहन किया गया .दिनांक 27/03/2013 के शुभ अवसर पर स्नेह मिलन के रूप में ढूंड का कार्यक्रम भी हुवा इस अवसर पर राजस्थानी गेर नृत्य एवं चंग पर धमाल .व होली रंगारंग कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ,इस शुभ अवसर पर मैसूर के अरबन डेवेलोपमेंट अथॉरिटी (MUDA )के अध्यक्ष श्रीमान L नागेन्द्रा कर्नाटका चिकित्सा राज्य मंत्री ए राम दास व कन..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 26 Mar 2013, 14:34:50
झीलों की नगरी, विश्व विख्यात पर्यटक स्थल, उच्च व उभरता तकनिकी शिक्षा हब उदयपुर मे सीरवी समाज विकास समिति उदयपुर के अथक प्रयासों पूर्व छात्रों की मेहनत व भामाशाहों के विशेष सहयोग से उदयपुर चित्तोङ राष्ट्रीय राजमार्ग व हवाई अड्डे के रास्ते पर मुख्य बस स्टेण्ड व रेल्वे स्टेशन से सिर्फ 5 किमी दुर बहूत अच्छी लोकेशन पर मां आईजी की कृपा से 52500 वर्ग फीट (3 बीघा) जमीन मिल पाई यही पर सीरवी समाज छात्रावास का भूमी पूजन का कार्यक्रम दिनांक 16 मई 2013 को रखा गया है। आप सभी पधारकर इस पूनीत अवसर का लाभ लेवे ओर समाज के भव्य व महत्वपूर्ण छात्रावास के भूमी पूजन मे भागीदार बनकर गौरवान्वित होने का ल..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 26 Mar 2013, 10:47:33
सीरवी समाज अमीरपेठ रामान्तपुरम की गैर का होली पर पुनम फंक्शन हॉल मे आयोजन होगा कुछ सुवा साथियों के साथ होली की मस्ती का रंग चढा, बङे ही हर्षोल्लास के साथ हर वर्ष की भांति दिनांक 26/03/2013 को होली का दहन ओर 27/03/2013 को स्नेह मिलन समारोह का आयोजन होगा। इस गैर के प्रमुख गैरिए निम्न है – प्रकाश सीरवी तेजारामजी काग,भवानी ज्वैलर्स,रामलालजी राठौङ उपाध्यक्ष पारसीगुट्टा बडेर, बालारामजी, जयरुपरामजी दुर्गा ज्वैलर्स, मांगीलालजी काग, चन्द्र प्रकाशजी चोयल, रतारामजी आदि है । समाचार प्रेषक- प्रकाश सीरवी।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 26 Mar 2013, 09:29:42
प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी होली का त्यौहार दिनांक 26.03.2013 मंगलवार रात्रि 8 बजे से 11.30 बजे तक श्री आई माताजी मंदिर के आर एस रोड मैसूर में होली के पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया जायेगा होलिका दहन रात्री 8 बजे को किया जायेगा दिनांक 27.03.2013 को सारोली के अवसर पर स्नेह मिलन के रूप में ढूंड का कार्यक्रम होगा
इस पवन पर्व पर राजस्थानी गेर नृत्य एवं चंग पर धमाल . गेर मंडली अध्यक्ष श्री मान मोहन लाल जी सोलंकी के अधीन में होगा इस शुभ अवसर पर मैसूर अरबन डेवेलोपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष श्री मान नागेन्द्रा व कनाड़ा साहित्य परिसद के अध्यक्ष श्री मान चन..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 22 Mar 2013, 15:59:26
बिलाडा: पूर्व काबिना मंत्री और आई पंथ के धर्मगुरु दिवान माधोसिंह को पुन राजनीति में लाने के लिये उनके सैकडों समर्थकों ने आज पीसीसी चीफ डाक्टर चन्द्रभान से टिकट की मांग की जिस पर चन्द्रभान ने कहा की दिवानजी एक ईमानदार और राजनीति के पुराने खिलाडी है। उनके लिये दरवाजे सदा खुले है। वही बिलाडा में प्रवेश करने के बाद चन्द्रभान ने सबसे पहले आई माता मन्दिर में दर्शन किये। और दिवान जी ने मन्दिर का इतिहास और उसके बारे में बताया। बढेर चौक से अन्दर प्रवेश करते ही दीवानजी के सकैडों समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। लम्बी कतार में फूल माला लेकर खडे लोगों से दीवानजी ने एक एक का पर..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 22 Mar 2013, 15:57:19
नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक श्री गोपारामजी पंवार द्वारा चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन के तहत श्री गोपारामजी समाज मे जागरुकता लाने के लिए दक्षिण भारत के दौरे पर निकले है आप दिनांक 24.03.13 को अहमदाबाद से अपनी यात्रा का शुभारम्भ करेंगे इसी दिन शाम को सुरत बडेर मे संकल्प कार्यक्रम रखेंगे। उसके बाद दिनांक 25 व 26 मार्च को पुना मे 27 व 28 को हैदराबाद मे 29 को चैन्नई मे व 30 को बंगलोर मे इस प्रकार पूर्ण रुप से व्यस्त कार्यक्रम करके समाज मे नई चेतना के साथ जन जागरण का कार्य करते हुए संकल्प पत्र भरवाकर इन कुरितियों को समाप्त करने का बिङा..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 19 Mar 2013, 22:33:20
मनावर. अखिल भारतीय सिर्वी महासभा धार जिला निमाड क्षेत्र मनावर, कुक्षी, गंधवानी परगना समिति का गठन समाज की अंबिका धर्मशाला सिंघाना मे 17 मार्च को राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ. सर्वानुमति से धार जिला निमाड क्षेत्र अध्यक्ष टीकमजी पंवार लोहारी, (सह संपादक सिर्वी संदेश पत्रिका) महासचिव अशोकजी राठौर सिंघाना, उपाध्यक्ष- शिवपालजी आर्य गंधवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाशजी भायल कुक्षी तथा सहसचिव लक्ष्मणजी पटेल बालीपुर बनाए गए. गठन के पूर्व पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर मां आई जी के चित्र पर माल्यार्पण व आरती कर शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि के रूप ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 19 Mar 2013, 21:15:03
RC AIRCRAFT , Workshop
RC AIRCRAFT एक ऐसा विमान है जो बिना पायलॉट के उङता है। प्रकाश सीरवी ने RC AIRCRAFT , Workshop मे हिस्सा लिया है इस वर्कशॉप मे इन्होने एक RC AIRCRAFT बनाया जिसे रिमोट कन्ट्रोल से चलाया जाता है। प्रकाश ने 12000/-रु. मे एक RC AIRCRAFT बना दिया । इस विमान के सफल उङान व तकनिकि डिजाइन के लिए कोरिया के साइंस पार्क मे प्रकाश सीरवी को प्रमाण पत्र दिया। यह विमान भारतीय सेना व वायुसेना के लिए अत्यन्त महत्वपुर्ण है क्योकि इससे बिना पायलॉट के दुश्मन के ठिकानों पर हमला किया जा सकता है।प्रकाश की इच्छा है कि यह विमान मुझे मौका मिले तो मै सीरवी समाज को भी दिखाऊं।जिससे कही छात्रों को विज्ञान के आविष्कार के प्रति जिज्ञ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 18 Mar 2013, 15:10:35
बिलाङा के कागों का नया बेरा निवासी श्री कालुरामजी काग के घर जन्मे श्री प्रकाश सीरवी Institute fo Areonautical engneering college Hyderabad मे अद्ययनरत है ओर इसी कॉलेज मे AERO-FAIR-2013 के para gliding workshop मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रमाण पत्र से नवाजा गया है। आप राजस्थान के एक मात्र विद्यार्थी है जो इस क्षेत्र मे है । आपने 10 वीं की परीक्षा मे 81.83 % व 12 वीं मे 79.81% अंक प्राप्त किए । आप भारतीय वायुसेना मे अपनी सेवाएं देना चाहते है ओर बंगलोर स्थित HAL मे जॉब करना चाहते है। मां आईजी से आपके seervisamaj.com द्वारा उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाए..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 16 Mar 2013, 18:26:34
मृत्यु भोज-गंगाप्रसादी एक अभिशाप, कुरीति, बुरार्इ एवं सामाजिक महाबिमारी
मृत्युभोज एक अभिशाप है। न जाने कब किस समय किस ने मृत्युभोज की परम्परा चलार्इ जिसे अनजान व अज्ञानी लोगों ने आंख मूंद कर इसे स्वीकार कर लिया। मनमौजी लोगों ने मृत्यु पर मौजमस्ती का मार्ग अपना लिया। बडे ही खेद की बात है कि जो प्रिय जीव, हमारे परिवार का प्रेमी सदस्य, सदा के लिए, हमसे बिछुड कर चला गया, जो कभी भी इस रूप में वापस नहीं आना है, यह समय सर्वाधिक दु:ख, शोक की घडी का एवं चिंता का होता है। इस अवसर पर घी, शक्कर का चूरमा, हलवा व तरह-तरह के मिष्ठान खाना किसी भी दृषिट से क्या मानवीय आचरण कहा जा सकता है ? नही, ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 15 Mar 2013, 22:30:20
सीरवी समाज के वापी दमण की 70 महिलाओ ने 12 महीना एकादशी का उपवास रखा जिसमे हर माह दशम को एक समय भोजन कर अगले दिन एकादशी को अखण्ड उपवास रखकर रामदेवजी के मन्दिर मे कथा सुनकर बारस को उपवास खोलती थी। इस प्रकार 12 महिने तक एकादशी का उपवास करके उजावणा किया जिसमे सीरवी समाज वापी दमण के अध्यक्ष- श्री मांगीलालजी फताजी सोलंकी, उपाध्यक्ष-श्री वक्तारामजी चेनाजी काग, सचिव- देवारामजी राजाजी चोयल, सह सचिव- श्री ओगङरामजी चेलाजी देवङा, उप खजांची- मोहनलालजी केसाजी परमार ने इस उजावणे कार्यक्रम का सफल आयोजन किया । दिनांक 20.02.2013 को शाम 6 बजे भंवर महाराज ओर जती बाबा भगा महाराज का भधावणा व धुमधाम से स्व..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 13 Mar 2013, 21:59:07
"श्री गोडवाड सीरवी क्षत्रीय समाज" "श्री आई माताजी मंदीर ट्रस्ट" बिबेवाङी पुणेः20240037 भव्य रक्तदान शिबीर > सभी स्वजातिय बंधुयो,समाजसेवी,धर्म प्रेमी देश प्रेमी भाईयो को सुचित करते हुए गर्व हो रहा है कि श्री आई माताजी मंदीर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तिसरी वर्ष गाँठ के उपलक्ष मेँ जन हित को ध्यान मेँ रखते हुऐ हमने भव्य रक्तदान शिबीर का आयोजन किया है। इस अवसर पर सीरवी समाज के अनेको युवाओ ने रक्तदान करके पूण्य कमाया है जरा सोचिये अपने लिए इससे बडा पुण्य क्या हो सकता है। अतः आप सभी से करबध्द निवेदन है कि आप इस शिबिर मेँ रक्त देने वालों के लिए शुभ कामना करे व इस शिबिर को सफल ब..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 12 Mar 2013, 22:18:43
परिवर्तन, सनातन सत्य एवं प्रगति का नियम भी है, सम्पूर्ण जगत में हरपल ही कहीं कुछ न कुछ परिवर्तन नयापन होते ही रहते हैं। अच्छे परिवर्तन जो देशहित, जनहित व समाज के साथ परिवार के हित में हो उसको तुरन्त ग्रहण कर लेना चाहिए। जो ऐसा नहीं कर पाते है वे विकास की दौड़ में पीछे रह जाते हैं और पिछड़े कहलाने के साथ-साथ उन्नति में बाधक बन जाते हैं।
मृत्युभोज-गंगाप्रसादी जो की एक सामाजिक बुरार्इ एवं कुरीती है तथा कानूनी दृषिट से भी यह एक अपराध है सरकार द्वारा 100 व्यकितयों से अधिक के भोज को वृर्जित किया हुआ है। मृत्यु भी सनातन सत्य है, मृत्यु उपरान्त आयोजित होने वाले विभन्न प्रकार की रीत..