सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 12 Apr 2013, 22:28:23
नशामुक्ति एवं समाज सुधार अभियान के तहत नव वर्ष 2070 के वर्ष प्रतिपदा के शुभ दिन अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक श्री गोपारामजी ने अपने बेरा धोरायत गांव उचियार्ङा बिलाङा पर बङे ही गर्म जोशी के साथ जन जागरण अभियान प्रारम्भ किया। भारतीय नूतन वर्ष 2070 की चैत्र सुदी एकम दिनांक 11.04.2013 को इस कार्यक्रम को रखा गया जिसमे आईपंथ के धर्म गुरु दीवान माधवसिंहजी, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी पी चौधरी, पूर्व आई जी साहब पुखराजजी सीरवी , बिलाङा नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती दुर्गादेवी व गुणारामजी देवरिया आदि गणमान्य महानुभवों की उपस्थित मे दीवान साहब ने भी अपना एक संकल्प पत्र भरा आज कुल 21 संकल्प पत्र भरे गए,अन्य लोगो ने संकल्प पत्र बाद मे भरने का कह अभियान मे सक्रिय योगदान दिया। ढोल नगाङो के साथ दीवान साहब व पधारे अतिथियों का बधावा किया गया मां आईजी की तस्वीर से समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरु किया श्री गोपारामजी ने अपने इस अभियान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए पुरी जानकारी दी इस अवसर पर दीवान साहब, पीपी साहब, आई जी साहब दुर्गादेवीजी व गुणारामजी ने अपने उदबोधन दिए ओर लोगो से इस अभियान से जुङने की अपील की। इस अवसर पर इस अभियान के नींव के पत्थर व राष्ट्रीय समन्वयक श्री गोपारामजी के अभुतपूर्व समर्पण की सबने प्रशंसा की इतना ही नही आपकी माताजी सगीदेवी व धर्म पत्नी श्रीमती भंवरीदेवी का दीवान साहब ने शॉल ओढाकर बहुमान किया ओर कहा कि आपका योगदान भी गोपारामजी के बराबर है आपका भी गोपारमजी के कार्य़ों मै पुरा योगदान रहता है। सभी ने आशा व्यक्त की कि इस अभियान को व्यापक जन समर्थन मिले ओर नशा व अन्य सामाजिक कुरितियां समाज से खत्म हो।