सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 05 Apr 2013, 22:03:26

सिर्वी समाज द्वारा होैज (प्राकृतिक कुण्ड) बनाकर खेली होली (प्रस्तुतिः-हिरालाल जी हाम्मड़ कापसी)
कुक्षी-क्षत्रीय सिर्वी समाज द्वारा षितला सप्तमी के पर्व पर स्वजातिय बन्धुओं द्वारा षितला माता की पूजा अर्चना कर हर्ष उल्लास के साथ परंपरागत तरिके से नगर के बड़ी हताई मोहल्ले में हौेज (पानी का प्राकृतिक कुण्ड) बनाकर अपने अंदाज में होली मनाई। युवाओं के साथ बुजुर्गों की टोली ने ढोल ताषों के साथ गेैर के रूप में एक दुसरे केा खूब रंग लगाया एवं सभी को होली की बधाई दी। सामाजिक होली में सिर्वी समाज सकलपंच के साथ अध्यक्ष गोमाजी सेप्टा, उपाध्यक्ष बाबूजी गेहलोत, सचिव कांतीलाल गेहलोत, रमेष काग, मंगा जी बरफा, परसराम गेहलोत,षंकरलाल काग, आदी के साथ छोटे-छोटे बच्चों सहित सिर्वी समाज के युवाओ ने होली का भरपुर आनन्द लिया।
इसी प्रकार ग्राम लुन्हेरा स़डक, बालीपुर, गुलाटी, जाजमखे़डी, कुराड़ाखाल, दषवी, कलवानी, पीपली, टोंकी, कुवाड़, निगरनी, अजंदा,पीपलाज,एक्कलबारा,झापड़ी,बोरूद,मेंहताखेड़ी,सिंघाना,कोसवाड़ा, लौहारी,ननौदा,कापसी,डेहरी,बांकी,लौहारा,गंधवानी,मनावर आदि सीरवी समाज के गांवों में भी रंग पंचमी व ष्षीतला षप्तमी बड़े उत्साह के साथ मनाई गई।