सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 586 - 600 of 2179   Total 146 pages
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 19 Apr 2013, 17:47:47
अखिल भारतीय सीरवी महासभा
सेवा मे,
(1) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(2) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय संरक्षक सलाहकार अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(3) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(4) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय मनोनित सदस्यों अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(5) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय साधारण सभा सदस्यगण अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(6) श्रीमान समस्त प्रांतीय पदाधिकारी,संरक्षक सलाहकार सदस्य अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
(7) श्रीमान समस्त परगना पदाधिकारी,संरक्षक सलाहकार सदस्य अखिल भारतीय सीरवी महासभा ।
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 19 Apr 2013, 12:09:03
’स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’’ के संकल्प कार्यक्रम धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब के सानिघ्य मे चल रहे ’’नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान’’ अन्तर्गत ‘‘स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’’ अर्थात पहल स्वंय सुधरे, फिर ओैरेा को सुधारे का संकल्प शुभारम्भ कार्यक्रम भारतीय नव वर्ष विक्रम सम्वत 2070 दिनांक 11.04.2013 को राष्ट्रीय समन्वयक के पैतृक निवास बेरा-धोरायत (उचियार्ङा) बिलाड़ा पर श्रीमान दीवान साहब का बधावा पश्चात् प्रातः 9.15 बजे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान दीवान साहब माधवसिंहजी,अध्यक्षता श्रीमान पी.पी. चौधरी, सीनियर एडवोक..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 19 Apr 2013, 12:06:39
दिनांक 09.04.2013 को श्री आईजी महिला महाविद्यालय बिलाडा के निर्माणाधीन कार्य स्थल उचियार्ङा (बिलाडा) के पास राष्ट्रीय समन्वयक की मुलाकात सीरवी शिक्षा समिति बिलाड़ा के पदाधिकारीयों श्री दलपतसिंह हाम्बड, श्री मोहनलाल राठौड़, श्री जगदीश हाम्बड़, व श्री पुखराज राठौड (वैद्य) से सांय काल बेला में हुई सामाजिक गतिविधियो की विभिन्न चर्चा के दौरान ’’स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’’ के संकल्प कार्यक्रम की, जो कि नव वर्ष दिनांक 11.04.2013 से प्रारम्भ निर्धारित कार्यक्रम मे सभी महानुभावों को आमंत्रित किया गया।इसी दौरान श्री जगदीश हाम्बड़ ने एक प्रस्ताव राष्ट्रीय समन्वयक को सुझाया कि भा..
Posted By : Posted By kailash mukati vip manawar on 17 Apr 2013, 23:19:17
आईजी विद्यापीट राजगढ़ में उपस्थित समाजबंधु..
Posted By : Posted By kailash mukati vip manawar on 17 Apr 2013, 23:14:09
आईजी विद्यापीट राजगढ़ में समाज को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल जी मुकाती..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 17 Apr 2013, 22:23:44
अखिल भारतीय सीरवी महासभा धार-झाबूआ जिला परगना राजग़ढ व पेटलावद का सर्व सम्मति से मनोनयन संपन्न
मनावर। अखिल भारतीय सीरवी महासभा परगना राजग़ढ व पेटलावद का सम्मेलन 7 अप्रेल 2013 को आईजी विद्यापीट राजगढ़ में हुआ। जिसमें क्षेत्र के सैक़डों स्वजातिय बंधुओं ने भागीदारी की। सम्मेलन की अध्यक्षता महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनोहरलालजी मुकाती बडवानी एवं मुख्य अतिथि डाॅ.आरएस चैहान ने की विषेष अतिथि के रूप में सीरवी संदेष पत्रिका के संपादक श्री महेन्द्रजी कोटवाल, प्रांतीय व परगना पदाधिकारी नारायणजी पंवार टीकमजी पंवार, रूपाजी चोयल,षंकरलालजी बदनावर, डाॅ दिनेषजी, महेन्द्..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 16 Apr 2013, 22:53:43
सीरवी समाज जोधपुर के तत्वाधान मे श्री आई माता सीरवी सेवा संस्थान जोधपुर के सौजन्य से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 21.04.2013 को समय प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक रखा गया है यह शिविर श्री आई माता मन्दिर प्रांगण आई माता नगर श्री राम अस्पताल के पास बनाङ रोङ जोधपुर मे होने जा रहा है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान राजेन्द्र सोलंकी ( अध्यक्ष जोधपुर विकास प्राधिकरण) अध्यक्षता श्रीमान पुखराजजी सीरवी ( सेवा निवृत आई जी व पूर्व अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग) तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमान पी पी चौधरी सीनियर एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखील भारतीय सीरवी महासभा, श्रीमान धन्नारामजी लाला..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 13 Apr 2013, 11:21:30
पाली शहर के समस्त छात्रावासों मे सबसे सुव्यवस्थित छात्रावास सीरवी किसान छात्रावास पाली ही है यह छात्रावास लगभग 1966 मे शुरु किया गया था अपने उत्तरोत्तर विकास के पायदान चढते हुए आज चार मंजिला भवन ,पुस्तकालय,शानदार भोजनालय बङा हॉल सहित शानदार बिल्डिंग बना दी गई है वर्तमान मे राजारामजी के नेतृत्व मे अध्यक्ष सुरेशजी पार्षद व वार्डन रमेशजी करणवा व्यवस्था संभाले हुए है। 1 नवमबर 2012 को चांचोङी निवासी भामाशाह श्री वनाराम शोभाजी बर्फा (मलाङ) वालों की तरफ से एक पुस्कालय की शुरुआत की गई जिसमे वर्तमान मे 750 पुस्तके है और छात्रोंपयोगी सभी दैनिक समाचार पत्र, व मासिक पत्र पत्रिकाए मंग..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 12 Apr 2013, 22:28:23
नशामुक्ति एवं समाज सुधार अभियान के तहत नव वर्ष 2070 के वर्ष प्रतिपदा के शुभ दिन अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक श्री गोपारामजी ने अपने बेरा धोरायत गांव उचियार्ङा बिलाङा पर बङे ही गर्म जोशी के साथ जन जागरण अभियान प्रारम्भ किया। भारतीय नूतन वर्ष 2070 की चैत्र सुदी एकम दिनांक 11.04.2013 को इस कार्यक्रम को रखा गया जिसमे आईपंथ के धर्म गुरु दीवान माधवसिंहजी, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी पी चौधरी, पूर्व आई जी साहब पुखराजजी सीरवी , बिलाङा नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती दुर्गादेवी व गुणारामजी देवरिया आदि गणमान्य महानुभवों की उपस्थित मे दीवान साहब ने भी अपना एक संकल्प पत्र ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 07 Apr 2013, 13:46:12
भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा के शुभारम्भ हेतु मेवाड़ के प्रसिद्ध धाम चारभुजा से भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह जी व वसुन्धरा राजें तथा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने सभी पूर्व मंत्री एवं सांसद, विधायक तथा हजारों कार्यकर्ताओं ओर आमजन को संबोधित कर यात्रा का आगाज किया । इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय व प्रांतीय हाईकमान के माध्यम से पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को सूचित किया गया कि अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीनियर एडवोकेट श्री पी पी चैधरी को चारभुजा ब..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 05 Apr 2013, 22:16:17
शोक प्रकट कर श्रृदांजली दी
अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय मीडिया सचिव व देश के जाने माने पत्रकार श्री मंगल सैणचा के माताजी श्रीमती नोजीबाई का कर्नाटक के मद्दुर कस्बे में आकस्मिक निधन हो जाने से देशभर के समाज बंधुओं ने संवेदना व्यक्त की है । सीरवी महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री मनोहरलालजी मुकाती व महासचिव श्री भगवानजी लचेटा,सीरवी संदेष पत्रिका के संपादक श्री महेन्द्र जी कोटवाल,प्रान्तीय मीडिया प्रभारी कैलाषजी मुकाती वीआयपी,मुकेष जी गहलोत अषोकजी राठौर,हिरालाल जी हाम्मड़,जगदीष जी चोयल के अलावा मप्र के सभी समाजजनों ने गहरा शोक प्रकट किया है और दिवंगत आत्..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 05 Apr 2013, 22:03:26
सिर्वी समाज द्वारा होैज (प्राकृतिक कुण्ड) बनाकर खेली होली (प्रस्तुतिः-हिरालाल जी हाम्मड़ कापसी)
कुक्षी-क्षत्रीय सिर्वी समाज द्वारा षितला सप्तमी के पर्व पर स्वजातिय बन्धुओं द्वारा षितला माता की पूजा अर्चना कर हर्ष उल्लास के साथ परंपरागत तरिके से नगर के बड़ी हताई मोहल्ले में हौेज (पानी का प्राकृतिक कुण्ड) बनाकर अपने अंदाज में होली मनाई। युवाओं के साथ बुजुर्गों की टोली ने ढोल ताषों के साथ गेैर के रूप में एक दुसरे केा खूब रंग लगाया एवं सभी को होली की बधाई दी। सामाजिक होली में सिर्वी समाज सकलपंच के साथ अध्यक्ष गोमाजी सेप्टा, उपाध्यक्ष बाबूजी गेहलोत, सचिव कांतीलाल गेहलोत..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 05 Apr 2013, 21:43:42
अखिल भारतीय सीरवी महासभा की खरगोन परगना (जिला) इकाई गठित
(प्रस्तुतिः-प्रान्तीय मीडिया प्रभारी
कैलाष मुकाती वी आय पी मनावर मुकेष जी गेहलोत डेहरी

मध्यप्रदेष प्रांत इकाई द्वारा खरगोन जिला इकाई के गठन हेतु जिले में स्थित सीरवी समाज के सभी ग्रामों के सकल पंचो, समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों का सम्मेलन रतनपुर तेहसील बडवाह जिला खरगोन में सीरवी समाज धर्मषाला में दिनांक 16 मार्च 2013 षनिवार को आहूत किया गया। सम्मेलन की कार्यवाही अखिल भारतीय सीरवी महासभा के मध्यप्रदेष प्रांताध्यक्ष श्री मनोहरलालजी मुकाती, महासचिव श्री भगवानजी लछेटा इन्दौर(सी.ए.) के मुख्य ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 05 Apr 2013, 21:41:33
सीरवी शिक्षा समिति बिलाङा द्वारा बिलाङा मे आईजी महाविध्यालय का भव्य शिलान्यास समारोह दिनांक 06 मई 2013 को रखा गया है । इस समारोह मे आप सभी महानुभव पधारकर समारोह की शोभा बढावे। निवेदक- अध्यक्ष-श्री पुखराजजी सीरवी पूर्व आई जी साहब, उपाध्यक्ष- श्री दलपतसिंहजी हांबङ ( 09772831885) ।..