
अखिल भारतीय सीरवी महासभा धार-झाबूआ जिला परगना राजग़ढ व पेटलावद का सर्व सम्मति से मनोनयन संपन्न
मनावर। अखिल भारतीय सीरवी महासभा परगना राजग़ढ व पेटलावद का सम्मेलन 7 अप्रेल 2013 को आईजी विद्यापीट राजगढ़ में हुआ। जिसमें क्षेत्र के सैक़डों स्वजातिय बंधुओं ने भागीदारी की। सम्मेलन की अध्यक्षता महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनोहरलालजी मुकाती बडवानी एवं मुख्य अतिथि डाॅ.आरएस चैहान ने की विषेष अतिथि के रूप में सीरवी संदेष पत्रिका के संपादक श्री महेन्द्रजी कोटवाल, प्रांतीय व परगना पदाधिकारी नारायणजी पंवार टीकमजी पंवार, रूपाजी चोयल,षंकरलालजी बदनावर, डाॅ दिनेषजी, महेन्द्रसिंहजी सोलंकी, बाबुलालजी मुलेवा, प्रथ्वीसिंहजी, कैलाषजी मुकाती, मुकेषजी गेहलोत,अषोकजी राठौर,षंकरलालजी परिहार नांदिया, जगदीषजी काग ,भागीरथजी हाम्मड़, राधेष्यामजी पटेल, हरिरामजी पटेल, लक्ष्मणजी इंदौर,नंदाजी वकील साहब,एवं समस्त ग्राम के चैधरी,कोटवाल, जमादारी उपस्थित हुए। आईजी विद्यापीट की बालिकाओं ने तिलक लगाकर समस्त अतिथि व समाज जनों का स्वागत किया सम्मेलन में उपस्थित सभी समाजनों के अल्पाहार के बाद सम्मेलन की षुरूआत समाज की आराध्य देवी मां आईजी पुजा की अर्चना एवं जयघोष के साथ हुई। विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्वागत भाषण षिक्षा समिति के अध्यक्ष बाबुलालजी परवार ने दिए। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलालजी मुकाती ने समाज बढाने पर जोर दिया एवं कहा कि श्री आईजी के बताये मार्ग पर समाज जन चलेंगे तो स्वतः समाज में सुधार की प्रक्रिया षुरू होगी।तत्पष्चात महासभा की परगना समिति का गठन सर्वसम्मती से किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष एवं अतिथियों ने सभी समाजनों से अलग अलग राय करके पदाधिकारियों की घोषणा की।
जो निम्नानुसार हैः-अध्यक्ष श्री बाबुलालजी चैधरी बर्फा(धुलेट) उपाध्यक्ष श्री लालुजी चैधरी चोयल, (रायपुरिया) महासचिव श्री वरदीचंदजी चोयल(अमोदिया) सहसचिव श्री मोतीलालजी गेहलोत, (झकनावदा) कोषाध्यक्ष श्री रमेषजी चैधरी सेपटा (रिंगनोद) को बनाएं गए।कार्यक्रम का संचालन युवाओं के प्रेरणासो्रत कवि श्री मुकेषजी मोलवा ने किया तथा आभार आईजी विद्यापीट के षिक्षा सचिव प्रेमजी सोलंकी ने माना।