सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 676 - 690 of 2179   Total 146 pages
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 13 Oct 2012, 20:00:13
पत्रकार श्री मुकाती क श्रðाजंली
मनावर। पत्रकार हीरालाल मुकाती (काग) कल्यापुरा बड़वानी का 1अक्टुबर क¨ 42 वर्ष की उम्र में हदय गति रूकने से निधन ह¨ गया. श्री मुकाती अखिल भारतीय महासभा क्षत्रीय सिर्वी समाज शिक्षा समिति के सचिव मन¨हर मुकाती बड़वानी के छ¨टे भ्राता थे वे अपने पिछे पत्नी व 3 बच्चे छ¨ड़ गए. अचानक निधन से समाज की 17 तहसिलों में श¨क व्याप्त हो गया। श्री मुकाती मिलनसार व्यक्त्वि के धनी थे. पत्रकार टिकम जी पंवार ल¨हारी,कैलाश जी मुकाती मनावर,मुकेष जी गेहल¨द डेहरी,हीरालाल जी हाम्मड कापसी,म¨तिलाल जी परमार नर्मदा नगर शीवपाल जी आर्य व हरि जी आर्य गंधवानी तथा मोहन जी भायल अजन..
Posted By : Posted By Aaiji panth marwar pali on 12 Oct 2012, 22:25:38
"सीरवी महासभा" एक ऐसा मंच, भेदभाव ,ईष्या और आपसी मनमुटाव से रहित ,बिखरे "सीरवी "समाज के मोतियों को फिर से एकता के धागे में पिरोना ,समाज आज इतना बिखर चूका है कि जरुरत है ऐसी पहल की जो समाज को फिर से एकता के सूत्र में बाँध कर ,अपनी एक मजबूत पहचान बना सके .
एक सर्वे के अनुसार "सीरवी "जाति राजस्थान में और जातियों से बहुत पीछे है ,चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो ,राजनितिक या कोई और ही क्यूँ ना , हर क्षेत्र में हर औरो से पीछे है .और पीछे रहने का मुख्य कारण है शिक्षा !!!!! न जाने क्यों लोग शिक्षा को महत्त्व नहीं देते ,मैंने भी ९ वीं तक पढ़ा ,क्यूँ कि तब लोगो में एक धारणा थी कि "हम सीरवी लोगो को नौकरी तो मिल..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Oct 2012, 15:42:47
सोजत,थाना क्षेत्र के बासना गांव में वृद्ध बोहराराम सीरवी की हत्या के मुख्य आरोपी चैनाराम चौकीदार को पुलिस ने बेंगलूर से गिरफ्तार कर गुरुवार को सोजत लाया। घटना के बाद से आरोपी बेंगलूर चला गया था, जिसे पकडऩे के लिए टीम भेजी गई थी। हत्याकांड के सह आरोपी दोनों भाइयों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। सोजत थाना प्रभारी वीरेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बासना गांव में गत दिनों बोहराराम सीरवी की हत्या का मुख्य आरोपी चैनाराम (24) पुत्र पारसराम चौकीदार निवासी बलुंदा वारदात के बाद बेंगलूर चला गया था। उसे पकडऩे के लिए हेडकांस्टेबल नंदकिशोर के साथ कांस्टेबल मोहनलाल व भभूतरा..
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार (कालापीपल) on 12 Oct 2012, 06:56:5
मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने से वंचित रहे सभी बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि पाली जिले कि सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों मे क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय मे वीडियोग्राफी की जाएगी, ये जैतारण व सोजत मे 16 से 19 अक्टुबर तक मारवाङ जक्शन व पाली मे 20 से 23 अक्टूबर तक तथा बाली व सुमेरपुर मे 24 से 27 अक्टूबर तक होगी, जिनको भी अपना फोटो पहचान पत्र बनवाना है बना देवे तथा अपने परिवार में भी किसी का बनवाना हो तो उन्हें भी बता दे ।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार(कालापीपल) on 12 Oct 2012, 06:50:5
सोजत थानाधिकारी निरेन्द्रसिहजी ने बताया कि बासना निवासी बोहरारामजी की हत्या का मुख्य आरोपी चैनाराम चौकीदार निवासी बलून्दा को गिरफ्तार कर लिया गया है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Oct 2012, 17:40:58
पाली, जिला प्रमुख खुशवीरसिंह ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के 31 और गांवों को जवाई बांध का मीठा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से एलएंडटी कंपनी को 142 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए जाडन चौराहा, सिनला, अखावास, दुदौड, मुसालिया, राजोला खुर्द, सवराड़ व कंटालिया में उच्च जलाशयों का निर्माण करवाया जाएगा। यहां से जाडन खासला, जाडन जागीर, मालपुरिया कलां, मालपुरिया खुर्द, कानावास, तालका, जोगड़ावास, लोलावास, हेमलियावास कलां, भिंवालिया, हमीरवास, शेखावास, बाली, मांडा, रिसानिया, मेलाप, थल, बोरानाड़ी, मेलावास एवं गुड़ा गिरी..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI MANAWAR on 07 Oct 2012, 20:06:29
मनावर. सिर्वी समाज गाम जाजमखडी में आई माताजी के जन्म¨त्सव के अवसर पर आर एस एस के वय¨वृद्व आशारामजी स¨लकी का सम्मान समार¨ह का आय¨जन हुआ साथ ही ग्राम की प्रतिभा वान छात्र छात्राओं क¨ प्रसस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. सिर्वी समाज के युवाओं के प्ररेणा स्त्र¨त व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर एस एस खंडवा जिला प्रचारक स¨हन जी स¨लंकी ने श्री स¨लंकी जी के 50 वर्ष के राट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकाल में उनके द्वारा किए गए कार्या पर प्रकाश डालते हुए कहा की युवा वर्ग क¨ उनके द्वारा बताया गए मार्ग पर चलकर उनका अनुशरण करना चाहिए. साथ ही समाज व देश सेवा के लिए युवाओं मे..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 07 Oct 2012, 19:56:11
मनावर। क्षत्रिय सिर्वी समाज ने आई माता का प्रकटोत्सव धूम धाम से मनाया। मनावर सहित आस पास के ग्रामों में भी इस पर्व को बडी सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दीप ज्योति जुलुस,चल समारोह निकाला। क्षेत्र के ग्राम बालीपुर,कलवानी,गुलाटी,जाजमखेडी,बोरूद, टोंकी, दसवीं, झापडी,मेहताखेडी अािद ग्रामों में प्रकटोत्सव धूम धाम से मनाया गया। सभी ग्राम अंचल में आई माता की दीप ज्योति,जुलुस,चल समारोह निकाले गए। आई माता मंदिर में प्रातः से गादी चढाने व पूजा अर्चना का कार्यक्रम चला। मनावर में चल समारोह का गांधी चैराहे पर टीकमलाल पंवार,निरज पंवार तथा मेन रोड पर उमंग सिंघार गु्रप मनावर के हर..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार(कालापीपल) on 07 Oct 2012, 11:08:0
अखिल भारतीय सीरवी महासभा का मध्यप्रदेश प्रांत का प्रांतीय अधिवेशन दिनांक 28.10.2012 को इन्दौर में होने जा रहा है । इससे पूर्व महाराष्ट्र प्रांत का दिनांक 11 अगस्त 2012 व कर्नाटक गोवा व केरल प्रांत का दिनांक 09 सितम्बर 2012 को शानदार सफल आयोजन हो चुके है । अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान पी. पी. चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय, प्रांतीय व परगना स्तर पर समाज के संगठन की सरंचना आज के समय की सख्त आवश्यकता है आज तक हमारा ऱाष्ट्रीय स्तर पर कई कारणों से कोई मजबूत संगठन नही बन पाया है। जिसकी वजह से हम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान भी नहीं बना पाए है। तथा मुझे इस बात की प्रसंनता ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार (कालापीपल) on 04 Oct 2012, 07:02:
पिछले दिनों ग्राम बासना निवासी बोहरारामजी सीरवी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी हत्या के बाद आरोपी उनके शव को खेत मे पटककर फरार हो गए थे ये जानकारी समाज के लोगो को मिली तो अनेक लोग इक्कठे हो गए दक्षिण भारत से भी लोग आ गए थे ओर आन्दोलन जैसा माहोल बन गया जैसे हि इस हत्या की जानकारी अखिल भारतीय सीरवी महासभा के अध्यक्ष श्रीमान पी.पी. चौधरी को मिली वे तुरन्त घटना स्थल पर रवाना हुए वहां जाकर मामले को समझकर DIG,SP बाहर होने से DY.SP से फोन पर बात की ओर तुरन्त आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने की मांग की, पूलिस ने आपको बताया कि हम छानबिन कर रहे है आप लोग कोई आन्दोलन नहीं करे ..
Posted By : Posted By kanaram parihar on 03 Oct 2012, 22:08:34
श्री नेनाराम शोभाजी हाम्बड बने श्री आईजी विद्यापीठ संस्थान जवाली के नये अध्यक्ष ,नये अध्यक्ष श्री नेनाराम शोभाजी हाम्बड को सीरवी समाज डाट काम द्वारा हार्दिक बधाई,और आशा करते है ये श्री आईजी विद्यापीठ संस्थान जवाली को ओर अधिक ऊंचे पायदान पर ले जायेंगे..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Sep 2012, 12:42:01
मनुष्य सामाजिक प्राणी है समाज के संगठन से ही मनुष्य का विकास होता है । समाज मे कहीं प्रकार की संस्थाएं बनाई जाती है समाज के कुछ बुद्धिजीवी विवेकशील समाज सेवी लोग मिलकर भी संस्थाओं का गठन करते है अपने समाज मे भी कही प्रकार की संस्थाएं कार्यरत है कुछ कागजी कार्यवाही वाली ओर कुछ वास्तविक भी कुछ संस्थाओं का गठन लोकतांत्रिक पद्धति व कुछ का स्वयंभू पद्धति से होता है। संस्थाओं की सफलता व असफलता में उनके कार्यकर्ताओं व उनके गठन की प्रक्रिया का भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है किसी भी संस्था का संचालन उनके पदाधिकारियों द्वारा किया जाता है उनके द्वारा किये जाने वाले कार्य ही संस्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Sep 2012, 12:39:58
श्री सीरवी सेवा संघ कर्नाटक ट्रस्ट के वार्षिक सम्मेलन में दिखा
श्रद्धा,भक्ति व विश्वास की त्रिवेणी का संगम
बेंगलोर। श्री सीरवी सेवा संघ कर्नाटक ट्रस्ट का चौदहवां वार्षिक सम्मेलन तथा भादवी बीज पर्व शुक्रवार ११ सितंबर को श्री आईमाता टेम्पल स्ट्रीट, रूपेन अग्रहारा स्थित संघ भवन (बडेर) में अत्यन्त उल्लासमय वातावरण में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। दिन भर चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने सपरिवार उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया तथा पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धा,भक्ति और विश्वास की त्रिवेणी का संगम देखने को मिला। सुबह से ही लोगों के आने क..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Sep 2012, 19:03:10
बेंगलोर। सीरवी समाज हनुमन्त नगर ट्रस्ट (रजि.) की ओर से भादवी बीज पर्व के उपलक्ष्य में सत्संग व जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें सुमेरसिंह एण्ड पार्टी द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। श्री आईमाताजी की स्तुति, पूजा-अर्चना एवं आरती के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गणपति वंदना के बाद माताजी के एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति पर लोग भावविभोर हो झूमे। इस अवसर पर उपस्थित संत उम्मेदराम ने सत्संग प्रचवन सुनाया। कार्यक्रम के दौरान सीरवी समाज हनुमन्तनगर से सीरवी महासभा बेंगलोर मध्य परगना समिति के अध्यक्ष चुने गये श्री नेमाराम सैंणचा, प्रवासी सचिव श्री मोतीला..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Sep 2012, 19:02:59
बेंगलोर। भादवी बीज पर्व के पावन अवसर पर सीरवी समाज मास्ती बडेर का तृतीय वार्षिक सम्मेलन सोमवार को मास्ती बडेर में अत्यन्त उल्लासमय वातावरण में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। श्री आईमाताजी की स्तुति, पूजा-अर्चना व आरती के साथ वार्षिक सम्मेलन व आम सभा की कार्यवाही आरंभ हुई।
सबसे पहले समाज के अध्यक्ष श्री बुधाराम काग ने अपने अध्यक्षीय भाषण में समारोह में पधारे सभी अतिथियों एवं स्वजातीय बंधुओं का स्वागत करते हुए कहा कि हमें आईमाता के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। हम सबको मिलकर समाज की एकता और आपसी भाईचारे की भावना की अनूठी मिसाल पेश करने का प्रयास करना चाह..