सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Oct 2012, 12:20:19

जयपुर, मारवाड़ के सिगंला गाँव के ढ़ीमड़ी बेरा पर एक सीरवी वृद्ध महिला श्रीमती सुवादेवी घर्मपत्नि भानारामजी लचेटा की लूट के बाद हत्या कर दी गयी है अधिक जानकारी के लिए हम सब समाज के आपस में संपर्क में है आप के पास कोई सटीक जानकारी हो तो ज़रूर देने की कृपा करे । अब तक मिली जानकारी के आधार पर घटना इस प्रकार है यह हत्या व लूट का मामला है मेरी वहाँ के पुलिस अधिकारियों से फ़ोन पर बात हुयी हैं कल रात लगभग 10 बजे के आसपास की यह घटना लग रही है सोने की कंठी, टोटियां,चाँदी की कड़ियाँ व बक्सा में से 7000 ₹ ग़ायब है पुलिस मौक़े पर जाँच पड़ताल कर रही है । इस घटना के बाबत मेरी मारवाड़ के MLA श्री केसारामजी, पुखराजजी सीरवी, महासभा अध्यक्ष पी. पी. चौधरी, गुणारामजी सोलंकी देवरिया, सिगंला के पूर्व सरपंच कालूरामजी आदि गणमान्य लोगों से बात हुयी हैं ऐसी घटनावों पर समाज को अब निर्णायक क़दम उठाना होगा ।