सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 661 - 675 of 2179   Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Nov 2012, 18:21:24
सीए जस्सारामजी बर्फा अध्यक्ष व श्री चेनारामजी चोयल महासचिव मनोनित
हैदराबाद,अखिल भारतीय सीरवी माहासभा के आंध्रप्रदेश व ओडिसा प्रांत की 32 सदस्य कार्यसमिति का गठन कर लिया गया है बुद्धवार को सीरवी समाज भवन पारसी गुट्टा में आयोजित बैठक में सीए जस्सारामजी बर्फा अध्यक्ष, श्री चेनारामजी चोयल महासचिव व श्री ऊंकारलालजी हाम्बड़ कोषाध्यक्ष मनोनित किये गये है । कार्यसमिति के अन्य सदस्य में श्री ओखारामजी सोलंकी उपाध्यक्ष, श्री मालारामजी सेपटा सहसचिव, श्री मांगीलालजी चोयल योजना सचिव, श्री भेरारामजी आगलेचा संगठन सचिव, श्री लाबुरामजी पंवार धर्म व समाज सुधार सचिव, श्री जेठार..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Nov 2012, 14:45:09
बेंगलुरू, चेत बंदे हिन्दी पत्रिका का सम्मेलन 9 दिसम्बर 2012 को लिंगराजपुरम बेंगलोर सीरवी समाज भवन में आयोजित किया जायेंगा । वीरमराम सोलंकी ने सीरवीसमाज डॅाट कॅाम को बताया कि सम्मेलन में पहेली के विजेता पाठकों व होनहार बच्चों को पारितोशीत किया जायेंगा ।..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 26 Nov 2012, 18:47:57
मनावर - अखिल भारतीय Õक्षत्रिय सिर्वी समाज की तहसील समिति मनावर की वार्षिक बेठक ग्राम लुन्हेरा सड़क मे आई माताजी मंदिर मे महत्वपुर्ण बिन्दुओं के निर्णय¨ं के साथ संपन्न हुई. क¨षाध्यक्षÕ राध्¨श्याम जी पंवार ने आय व्यय का ब्य©रा प्रस्तूत किया. तहसील अध्यक्ष राध्¨श्याम जी मुकाती ने समाज की गतिविधि के बारे में बताया. मनीष जी राठ©र द्वारा मनावर में धर्मशाला निर्माण के नक्शे की रूपरेखा बतायी तथा तहसील की 22 परगना समितियों क¨ नक्शे की प्रति भेज कर सुझाव मांगे जायंेगे,वहीं धर्मशाला निर्माण हेतु ब¨ली से प्राप्त दान राशि एकत्रित करने के लिये संयुक्त रूप से द©रे किये जायेंगे. पूर्व ..
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार(कालापीपल) on 25 Nov 2012, 07:36:38
अखिल भारतीय सीरवी महासभा के संगठन की प्रक्रिया चल रही है इसमें समाज का अच्छा सहयोग मिल रहा है समाज लम्बे समय से एक व्यापक संगठन के अभाव को झेलकर एक कुशल नेतृत्व की कमी महसूस कर रहा है समाज की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान नहीं बन पा रही है । राष्ट्र तो क्या हम अपने राज्य राजस्थान में भी पाली व जोधपुर जिले को छोङकर बाहर जाते है तो सीरवी समाज को कोई पहचानता भी नही है । क्या 700-800 सालों के इतिहास मे हम अपनी इतनी सी पहचान नही बना पाए जबकी हमारे पूर्वज जो खेती करते थे उन्होने खेती मे अपनी विशिष्ट पहचान बनाई ओर उन्हे म.प्र. के होल्कर परिवार ने सीरवी किसानों को अपने यहां बुलवाया फलतः सीरवी र..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार (कालापीपल) on 19 Nov 2012, 01:14:
धनला मे विशाल सर्जिकल, नैत्र व दंत चिकित्सा कैम्प सम्पन्न
----------------------------------------------------------------------------------
मारवाङ जंक्शन तहसील के ख्यात गांव धनला मे आज दिनांक 18.11.2012 को मानव सेवा के उद्देश्य से विशाल निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन रखा गया। मारवाङ तहसील मे इस प्रकार के आयोजन पिछले कहीं वर्षों से सीरवी समाज के भामाशाहों द्वारा करवाये जा रहे है इसी कङी मे श्रीमान मांगीलाल डुंगारामजी आगलेचा (काराङी) व कालूराम, मोहनलाल आईदानरामजी चोयल(धनला) के सौजन्य से धनला गांव के राजकीय अस्पताल मे सर्जिकल, दंत व नैत्र चिकित्सा कैम्प का आयोजन रखा गया । सुबह से ही जबरदस्त उत्साह के साथ कार्यकर्ता दौङभा..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 10 Nov 2012, 15:42:08
‘‘अखिल भारतीय सिर्वी महासभा, समाज में संगठन, शिक्षा एवं संस्कार के लिए कार्य करेगी’’
श्री मनोहरलाल मुकाती, प्रान्ताध्यक्ष (09981265282)
अ.भा.सिर्वी महासभा,(मध्यप्रदेश)

प्रस्तुतिः- हीरालाल देवड़ा, सिवई (बड़वानी)/09893844571

अखिल भारतीय सिर्वी महासभा का प्रान्तीय अधिवेशन इन्दौर में दिनांक 28.अक्टूबर .2012 को सम्पन्न हुआ। इसमें महासभा के मध्यप्रदेश-छतीसगढ़ प्रान्त के लिए सर्वानुमति से श्री मनोहरलालजी मुकाती को प्रान्तीय अध्यक्ष चुना गया। साथ ही प्रान्तीय कार्यकारिणी के अन्य 31 पदाधिकारी भी मनोनीत किये गए एवं लगभग 30 सदस्यीय संरक्षक मार्गदर्शक मण्डल भी गठित किया गया।

बड़व..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Nov 2012, 18:17:57
मां-बाप की नजर में बच्चों का टीवी या फिल्में देखना खराब माना जाता है। उन्हें लगता है कि ऐसा करने से उनके बच्चे बिगड़ जाएंगे। लेकिन यह स्टोरी आपको बताएगी कि मां-बाप की निगरानी और अच्छे कार्यक्रम देखने की आदत के साथ न सिर्फ यह एक सकारात्मक अनुभव हो सकता है, बल्कि बच्चे किसी की जान भी बचा सकते हैं।

३२ वर्षीय के गुडबी एक छह वर्षीय बालिका की मां थीं और दूसरी बार गर्भवती थीं। १६ जुलाई २०१२ को उन्हें रह-रहकर दर्द उठने लगा। वह तुरंत नजदीक स्थित एक चाइल्ड बर्थ सेंटर में पहुंची, जहां से उन्हें एक घंटे बाद यह कहते हुए डिस्चार्ज कर दिया गया कि फिलहाल प्रसव के कोई संकेत नहीं हैं।

..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Nov 2012, 18:35:28
अभा सिर्वी महासभा की कार्यकारिणी घोषित

बड़वानी। अखिफ् भारतीय सिर्वी महासभा का इांतीय अधिवेशन गत दिनों इंदौर में हुआ। अधिवेशन में सिर्वी महासभा के इांताध्यक्ष पद पर बड़वानी के मनोहरफफ् मुकाती (मास्टर सा.) नियुक्त किए गए। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से इांतीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें महासचिव भगवान फ्चेटा इंदौर, उपाध्यक्ष नारायण पंवार गुमानपुरा, कोषाध्यक्ष डोंगरसिंह खंडाफ रतनपुरा, सहसचिव गजानंद नंदगांव तथा इांतीय मीडिया इभारी कैफश मुकाती मनावर को बनाया गया। न्याय सचिव सीताराम सोफ्ंकी नर्मदानगर, समन्वय सचिव रणछोड़ पटेफ् राजपुर को नियुक्त किया गया। ही..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार (कालापीपल)on 01 Nov 2012, 22:54:3
अखिल भारतीय सीरवी महासभा का चौथा प्रांतीय सम्मैलन
समाज को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाला सीरवी समाज का सशक्त संगठन अखिल भारतीय सीरवी महासभा का चौथा प्रांतीय सम्मैलन श्री आईजी धाम इन्दौर में दिनांक 28.10.12 को मध्यप्रदेश के सैकङो जागरुक सेवाभावी कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी व संरक्षक मण्डल के सदस्यों की उपस्थिति में शानदार सफल आयोजन हुआ।
इससे पूर्व दिनांक 17 जून को पाली मे (राजस्थान,दिल्ली,उत्तर भारत प्रान्त ) प्रांत की कार्यकारिणी का गठन किया गया। उसके बाद 29 जून 2012 को बेंगलोर में कर्नाटक, केरल व गोआ प्रान्त की कार्यकारिणी का गठन किया गया। दिनांक 11 ..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 31 Oct 2012, 20:38:44
षिक्षा के बिना समाज का सर्वांगिण विकास सम्भव नहीं - मनोहरलाल मुकाती
ग्राम कापसी में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

कुक्षी निप्र। षिक्षा के बिना समाज का सर्वांगिण विकास सम्भव नही है। षिक्षा समाज का आवष्यक अंग है समाज के प्रत्येक परिवार को बेटी की उच्च षिक्षा पर ध्यान देकर उसे आगे बढाना चाहिए। उक्त विचार ग्राम कापसी के मुख्य चैक में सिर्वी समाज सकल पंच, धारेष्वर आदर्ष सेवा समिति एवं ग्राम विकास प्रस्फुन समिति द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सिर्वी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेष अध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती बड़वानी ने बतोर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Oct 2012, 12:20:19
जयपुर, मारवाड़ के सिगंला गाँव के ढ़ीमड़ी बेरा पर एक सीरवी वृद्ध महिला श्रीमती सुवादेवी घर्मपत्नि भानारामजी लचेटा की लूट के बाद हत्या कर दी गयी है अधिक जानकारी के लिए हम सब समाज के आपस में संपर्क में है आप के पास कोई सटीक जानकारी हो तो ज़रूर देने की कृपा करे । अब तक मिली जानकारी के आधार पर घटना इस प्रकार है यह हत्या व लूट का मामला है मेरी वहाँ के पुलिस अधिकारियों से फ़ोन पर बात हुयी हैं कल रात लगभग 10 बजे के आसपास की यह घटना लग रही है सोने की कंठी, टोटियां,चाँदी की कड़ियाँ व बक्सा में से 7000 ₹ ग़ायब है पुलिस मौक़े पर जाँच पड़ताल कर रही है । इस घटना के बाबत मेरी मारवाड़ के MLA श्री केसा..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 30 Oct 2012, 21:21:52
अखिल भारतीय सीर वी महासभा का प्रांतीय अधिवेशन इन्दौर में संपन्न
प्रांतीय अध्यक्ष व कार्यकारिणी गठीत
मनावर- अखिल भारतीय सीर वी महासभा का प्रांतीय अधिवेशन 28 अक्टूबर क¨ इन्द©र सीर वी समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री आई माताजी धाम में आय¨जित किया गया। जिसमें इस भव्य कार्यक्रम में सर्वसम्मति से प्रांतीय अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया। अधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष, श्री मन¨हर जी मुकाती बड़वानी, महासचिव श्री भगवान जी लचेटा इन्दौर उपाध्यक्ष श्री नारायण जी पंवार गुमानपुरा, क¨षाध्यक्ष श्री डोंगरसिंह जी खन्डाला रतनपुरा, सहसचिव श्री गजानन्द जी नन्दगांव ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Oct 2012, 22:18:49
कलंबोली (मुंबई )। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सीरवी सेवा मंडल (रजि.) महाराष्ट्र एवं सीरवी समाज विकास मंडल कलंबोली-नवी मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में एमजीएम हॉस्पीटल की रक्तपेटी कामोठे व औरंगाबाद द्वारा 14 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन कलंबोली स्थित श्री आईमाताजी भवन में आयोजित किया गया। जिसमें करीब 120 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
प्रात: साढ़े नौ बजे से रक्तदाताओं ने रक्तदान शुरू किया जो सायं छह बजे तक लोगों ने बढ़ चढक़र रक्तदान करने में हिस्सा लिया। जिससे करीब 120 बोतल रक्त एकत्रित किया गया। इस महान कार्य में एमजीएम हॉस्पीटल की रक्तपेटी कामोठे व औरंगाबाद की टीम न..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार(कालापीपल) on 17 Oct 2012, 21:50:1
छगन चोयल अब नहीं चल पायेगा अपने पैरों पर-
पालीः- घटना 24 जून 2012 की है जब छगन मुम्बई से अपने परिजनों को मिलने हेतु रेल से सोमेसर स्टेशन पर उतरा कि अचानक पैर फिसल गया और छगन के दोनो पैर शरीर से अलग हो गए। रेल के निकल जाने के बाद छगन ने हिम्मत रखकर अपने परिजनों को मोबाइल से इस घटना से अवगत कराया, स्टेशन पर भीङ जमा हो गई समाज सेवियों द्वारा उसे नजदीकी अस्पताल पहूंचाया फिर उसको जोधपुर रेफर किया जहां उसके पैर चमङी से जुङे हुए थे काटकर अलग कर दिए गए। घटना से लेकर आज तक छगन बिस्तर पर अपनी जिन्दगी जी रहा है अभी छगन पाली सिंधी कॉलोनी मे अपनी बहन के घर बहनोई श्री ज्ञानारामजी सांवलता के सहा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Oct 2012, 20:50:28
जयपुर, 14 अक्टूबर, 2012 आज किसानो की सुनिष्चित आय एवं मूल्य का अधिकार विधेयक 2012 क्या - क्यो - कैसे पर राजस्थान उच्च न्यायालय के सतीष चन्द्र अग्रवाल सभागार में कार्यषाला का आयोजन किया गया, जिसमें बार काउंिसंल ऑफ इण्डिया के सदस्य बीरीसिंह सिनसिनवार एवं बार काउसिंल ऑफ राजस्थान चैयरमैन इन्द्रराज सैनी द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्ताव प्रस्तुत कर सरकार से इस विधेयक को संसद में प्रस्तुत करने की मांग की गई तथा सभी राजनैतिक दलो से इसे पारित करने में सहयोग करने का आग्रह किया गया । इसके साथ ही केन्द्र सरकार एवं राजनैतिक दलो, सभी सासदो, प्रत्येक बार एसोसियेषन को पत्र के साथ विधेयक की प्..