सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 571 - 585 of 2179   Total 146 pages
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 03 May 2013, 22:59:30
सीरवी समाज का सप्तम सामूहिक विवाह दिनांक 13 मई 2013 आखातीज का

राजगढ़ (धार) निप्र क्षत्रिय सीरवी समाज ट्रस्ट राजगढ़ द्वारा आयोजित सप्तम सामूहिक विवाह दिनांक 13 मई 2013 आखातीज को आईजी विद्या पीठ परिसर राजगढ़ मे होगा । समारोह मे 37 जोड़ो का परिणय सस्ंकार सपन्न होगा। समारोह के मुख्य अतिथि श्री कप्तानसिंहजी सोलंकी राज्य सभा सांसद,एवं श्री महेन्द्रजी हार्डिया प्रभारी मंत्री धार जिला ,अध्यक्षता श्री प्रेम प्रकाषजी चैधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा (सीनियर एडव्होकेट सुप्रिम कोर्ट नई दिल्ली विषेष अतिथि श्री गजेन्द्रसिंह जी राजुखेड़ी सांसद धार- महु क्षेत्र,..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 28 Apr 2013, 14:56:01
सीरवी समाज के उभरते हुए वीर रस के कवि इन्दोर के निवासी श्री मुकेश जी मोलवा अपनी ओजस्वी वाणी की वजह से हर दिन नई उच्चाईयो को छु रहे है अभी हाल ही मे मुम्बई मे अन्तरार्ष्ट्रीय कवि सम्मैलन मे शानदार प्रस्तुती दी माँ आईजी से मुकेश जी के लिए नित नई उच्चाईयो को छुने की मंगलकामनाए करते है ।।।।। दिलीप कुमार सीरवी हैदराबाद से..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 27 Apr 2013, 16:51:48
भारतीय संस्कृति एवं संस्कार आध्यात्मिक मेला मुंबई में 25 .04 . 2013 को वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक के विमोचन अवसर पर मुलुंड मुंबई में कवि सम्मलेन हुआ 136 देशो के ब्रह्माकुमारी सेंटर पर लाइव दिखाया गया PEACE OF MIND , PMTV.COM , और मुंबई केबल पर भी सीधा प्रसारण, कवि सम्मेलन में कवि मुकेश मोलवा ''सिर्वी'', ने भावपूर्ण कविता पेश कर सबको मंन्त्रमुग्ध कर दिया इनके साथ अन्य कवि थे अतुल ज्वाला राऊ , दुर्गेश प्रेमी मुम्बई , प्रेरणा ठाकरे नीमुच , सर्वेश मिश्र दिल्ली , श्री राजयोगी जी ने काव्यपाठ किया , गोदावरी दीदी ने सबका अभिनन्दन किया..
Posted By : Posted By kailash mukati vip manawar on 26 Apr 2013, 22:16:44
..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 26 Apr 2013, 21:39:28
अखिल भारतीय सीरवी महासभा मप्र के महानगर क्षेत्र इन्दौर,उज्जैन,भोपाल,पीथमपुर,परगना मप्र का सातवा व आखरी परगना सम्मेलन सर्व सम्मति से इन्दौर में संपन्न
मनावर। अखिल भारतीय सीरवी महासभा मप्र के महानगर क्षेत्र इन्दौर,उज्जैन,भोपाल,पीथमपुर, परगना का सम्मेलन 11 अप्रेल 2013 को गुरूनानक धर्मषाला इन्दौर में हुआ। जिसमें पूरे मप्र से सैक़डों स्वजातिय बंधु एवं अधिक संख्या में माता बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सम्मेलन को सफल बनाया। सम्मेलन में पदाधिकारियों के गठन मनोनयन के षुभ अवसर पर मंचासीन मुख्य अथिति के रूप में महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलालजी मुकाती, बड़वानी,वि..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 22 Apr 2013, 17:58:06
..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Apr 2013, 12:19:10
सीरवी ओमप्रकाश, उनकी पत्नी लीलादेवी, पिता बगदाराम व माता सिंघी देवी ने देहदान के लिए एक साथ संकल्प पत्र भरा
जोधपुर। सीरवी समाज के सात जनों ने रविवार को अपनी देह मेडिकल स्टूडेंट्स के अध्ययन के लिए दान देने की घोषणा की है। इनमें चार जने एक ही परिवार के हैं। आईमाता सीरवी संस्थान की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में समाज के लोगों ने सामाजिक दायित्व की अलख जगाने की पहल की है।
संस्थान के अध्यक्ष गोविंद सीरवी ने बताया कि शिविर में आईमाता नगर निवासी पुलिस कांस्टेबल ओमप्रकाश, उनकी पत्नी लीलादेवी, पिता बगदाराम व माता सिंघी देवी ने देहदान के लिए एक साथ संकल्प पत्र भरा। इसके अलावा ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 22 Apr 2013, 06:45:05
..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 20 Apr 2013, 19:27:50
अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राजनैतिक मामलात के राष्ट्रीय सचिव व मारवाङ जंक्शन विधान सभा के युवा नेता ( भा ज पा ) श्री पुनारामजी भायल के पिताजी श्री घीसारामजी भायल का स्वर्गवास दिनांक 19.04.2013 को अपने गांव गुङा सूरसिंह मे हो गया है । हरिइच्छा प्रबल है । सीरवी समाज डॉट कॉम हार्दिक संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करे व शोक संतप्त परिवार को दुख की घङी मे सम्बल प्रदान करे।..