सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 04 May 2013, 19:24:19

मनावर. क्षत्रिय सिर्वी समाज संगठन तहसील मनावर द्वारा आगामी 13 मई को जाजमखेडी में आयोजित किए जाने वाले छठे सामूहिक विवाह के लिए समाज की अंतिम बैठक बुधवार को जाजमखेडी की धर्मशाला में आयोजित की गई जिसमें सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने वाले 13 जोडों के माता पिता को वर वधू के लिए समिति की ओर से कपडे वितरित किए गए. वैवाहिक रस्मों की विस्तृत जानकारी सामूहिक विवाह प्रभारी मनीष राठौर द्वारा दी गई जिसमें बताया गया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर सामूहिक विवाह के कार्यो का विभाजन किया गया जिसमें भोजन शाला प्रमुख गोविन्द चोयल जाजमखेडी, पांडाल व्यवस्था प्रमुख जगदीश जमादारी लुन्हेरा, जल प्रभारी प्रमुख जगदीश सोलंकी जाजमखेडी, भोजन परोसना प्रमुख आई जी गु्रप जाजमखेडी, पार्किंग व्यवस्था प्रमुख संतोष सोलंकी गुलाटी, लग्न मंडप व्यवस्था प्रमुख लालाजी सिंदडा कुराडाखाल व कार्यक्रम के प्रमुख प्रभारी राधेश्याम मुकाती जाजमखेडी बनाए गए. तथा लग्न पण्डित कैलाश शर्मा बालीपुर द्वारा लगवायेगें जायेंगे,तीन जोडों के परिजनों ने विवाह की सम्पूर्ण रस्में सामूहिक विवाह स्थल पर ही करने की इच्छा जताई जिसे समिति ने स्वीकृति दी. खर्चीली शादियों के वर्तमान दौर में ध्से परिजनों के आगे आने से समाज को निश्चित ही प्रेरणा मिलेगी. इस बैठक में धार, बडवानी जिले के अलावा राजस्थान के समाज सदस्य भी उपस्थित थे. बैठक का संचालन राध्¨श्याम पंवार ने तथा आभार सोहन सोलंकी ने व्यक्त किया.