सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Apr 2010, 18:21:09
बिलाड़ा,आई माता की चैत्र बीज का मेला मंगलवार को भरा जाएगा मेले मे शिरकत करने के लिए मारवाड़ ही नहीं वरन कई प्रदेशों के श्रद्घालु यहां पहुंचने शुरू हो गए हैं। बड़ेर स्थित आईमाता के मंदिर मे केशर योत के दर्शन के लिए श्रद्वालुओ की भीड़ लगनी शुरू हो गई है कस्बे में आयोजित हटाने वाले चैत्र बीज के मेले सर्वप्रथम यहां के दीवान माधोसिह रनिया बेरा तथा रोहिताश्व की जोड़ स्थित मंदिर मे पूजा-अर्चना करेगे बाद मे वे बड़ेर स्थित आईमाता के निज मंदिर मे गाजो-बाजो के साथ पहुंचेगे तथा कोटवाल पंचो की उपस्थिति मे पहली पूजा-अर्चना कर मंदिर के पट श्रद्वालुओ के लिए खोल देगे।
शाम को बड़ेर मे सीरवी समाज के लोगो द्वारा गेर नृत्य किया जाएगा। तथा सैकड़ों महिलाएं एवं श्रद्वालु गाजे-बाजे के साथ मंगल कलश लेकर राजलाव दरवाजा पहुंचेगी जहां पर आई पंच एवं माताजी के ग्यारह नियमों की पालना धर्म संदेश लेकर पहुंचने वाली माताजी की बेल को जयकारों के बीच बधाया जाएगा। इधर मेले को लेकर मुख्य बस स्टैंड से कृषि उपज मंड़ी तक मेलार्थियों का सैलाब उमडऩे लगा है मेले मे शांति व्यवस्था के लिए जिला मुख्यालय से सश पुलिस के जवान बुलाए गए है । पूरे मेले मे पुलिस का जाब्ता रहेगा और मनचलों पर कड़ी नजर रखेगा। बांणगंगा पर लगी दुकाने सोमवार को बिलाडा़ कस्बे मे आ गई। इस मेले को लेकर मुख्य बस स्टैड़ सुभाष मार्ग नई सड़क सोजती गेट तथा स्टेडियम तक दुकानदारों ने अपनी दुकाने लगाना दी है ।
स्टेडियम मे इस बार विभिन्न प्रकार के खेलों मौत के कुएं तथा झूले लगाए गए है । शाम को यहां होने वाली रोशनी देखते ही बनती है इधर बीज के मेले को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है सोमवार को सहायक कलेक्टर पुष्पा पंवार तहसीलदार राजेन्द्र सिंह शेखावत ईओ जितेन्द्र परमार पालिकाध्यक्ष दुर्गा देवी सीरवी उपाध्यक्ष नरपतराम मेघवाल पुलिस उपअधीक्षक राजेश बेनीवाल थाना प्रभारी भंवरलाल सीरवी चौकी प्रभारी ज्ञानसिह इंदा ने मेले स्थल का भ्रमण कर पालिका कर्मचारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आई माता की चैत्र बीज का मेला मंगलवार को भरा जाएगा सोमवार को पालिकाध्यक्ष दुर्गा देवी राठौड़ व ईओ जितेंद्र परमार व पार्षद शहाबुद्दीन कुरेशी, बंशीलाल चौहान, उपाध्यक्ष नरपतराम मेघवाल, पारस बोचावत, मशकूर बागवान सहित कई पार्षदों ने मेला स्थल का दौरा कर वहा की व्यवस्था देखी। इस बार बिलाडा़ मेले मे पहली बार रेल झूला लगा इसे देखने व झूला झूलने सोमवार को भीड़-उमड़ पड़ी। बिलाड़ा मे पहली बार आए रेल झूले का आनंद उठाया। पालिकाध्यक्ष दुर्गा देवी राठौड़ ईओ जितेंद्र परमार सहित कई पार्षदों मेले में आए।