सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Apr 2010, 12:48:15
मारवाड़ जंक्शन,जेवरात चमकाने का झांसा देकर कस्बे की दो महिलाओं के स्वर्णाभूषण बदमाश ले उड़े। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे माली मोहल्ला में उर्मिला पत्नी शिवशंकर माली घर में अकेली थी। इसी समय 20-25 वर्ष के दो युवक बर्तन व जेवर चमकाने के लिए पाउडर आदि बेचने आए। उसकी बातों पर विश्वास कर उर्मिला ने उसे अपने सोने के जेवर चमकाने के लिए दिए। इसी बीच एक और महिला रिंकू माली राजेंद्र माली निवासी सूर्यनगर आ गई। उसने भी अपने आभूषण उसे साफ करने दिए। युवकों ने उन्हें कुकर में गहनों को गर्म करने को कहा। इस बीच वे बाहर चबूतरे पर बैठ गए। कुकर का ढक्कन खोलने पर महिलाओं ने अपना जेवर गायब देखा। इसके बाद वे शोर मचाते बाहर आईं, लेकिन वे दोनों पकड़ में नहीं आ सके। थाना प्रभारी जगदीश शर्मा ने बताया कि देर शाम को करीब 6 बजे मकान के पास गली की नाली में मंगलसूत्र मिला, जो चोरों से हड़बड़ाहट में हाथ से गिर गया होगा। शेष गहनों एवं बदमाशों की तलाश की जा रही है।
साभार - दैनिक भास्कर