सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Apr 2010, 12:45:13
मारवाड़ जंक्शन, ग्राम पंचायत 47, गांव 152 एवं अग्निशमन वाहन एक भी नहीं। यह है मारवाड़ जंक्शन उपखंड क्षेत्र की स्थिति। अब जबकि गर्मी का मौसम अपनी दस्तक दे चुका है, यहां के निवासियों की यह समस्या गंभीर रूप में सामने खड़ी है। पूर्व में कई बार आग लगने की बड़ी घटना के बावजूद यहां अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
प्रतीक्षा पड़ती है भारी
इस तरह से अग्निशमन वाहन उपलब्ध नहीं होने पर आग लगने की स्थिति में क्षेत्रवासियों के पास प्रतीक्षा के अलावा कोई चारा नहीं बचता है। जिला मुख्यालय के अतिरिक्त जाडन स्थित गुरुकुल में भी निजी अग्निशमन वाहन उपलब्ध है, जो उपखंड मुख्यालय से 20 किमी की दूरी पर है। जाडन में निजी वाहन रहने से उसकी अपनी समस्याएं अलग हैं। अग्निशमन वाहन आने की यह प्रतीक्षा कई बार इतनी भारी पड़ती है कि आग फैलकर भयावह रूप ले चुकी होती है। विगत दिनों बिठुड़ा खुर्द में लगी आग को बुझाने के लिए जब तक गाड़ी आती तब तक करीब पांच घरों को आग अपनी चपेट में ले चुका था। पिछले हफ्ते खारची गांव में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल को इसीलिए नहीं बुलाया गया कि गाड़ी का इंतजार करने पर बाड़ों के साथ घरों में भी आग लग जाएगी। विवशता में वहीं से पानी लेकर ग्रामीणों ने मिल जुलकर आग पर काबू पाया। उसी दिन क्षेत्र के जोजावर में भी आग लगी थी। प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी अग्निशमन वाहन का मुख्यालय पर होना आवश्यक लगता है, लेकिन अभी तक कोई स्वीकृति अथवा दानदाता का सहयोग प्राप्त नहीं होने से यह संभव नहीं हो सका है।
साभार दैनिक भास्कार