सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Mar 2010, 10:33:52

बिलाड़ा, जय दुर्गा बैनर तले बन रही राजस्थानी फिल्म के दृश्य मंगलवार के कस्बे के नागौरा कृषि फार्म हाउस पर दर्शाए गए। इस अवसर पर बन्ना-बन्नी के गीतों के साथ नृत्य कर रहे कलाकारों को कैमरे में कैद किया। निर्माता भिरदाराम खिनावड़ी ने बताया व पिछले पांच दिनों से बिलाड़ा कस्बे के निकटवर्ती गांवों में शूटिंग कर रहे हैं। अब वह कस्बे सहित बाण गंगा, कल्प वृक्ष सहित विभिन्न धार्मिक स्थानों पर दृश्य फिल्माए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में सीमा रंगोली, प्रिया सिंह, परमेन्द्र सिंह, सोनू माली मुख्य कलाकार के रूप में भाग ले रहे हैं। इस फिल्म में गायक कलाकार शिवलाल वैष्णव है। मंगलवार को कस्बे में शूटिंग की जानकारी मिलते ही हजारों दर्शक नागौरा कृषि फार्म पहुंच गए और शूटिंग का आनंद लिया।
------------