सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Mar 2010, 11:58:59

पाली। पाली से दिल्ली तक रेलगाड़ी चलाने की मांग को लेकर सांसद ब्रदीराम जाखड़ सहित प्रदेश के 21 सांसदों ने रेलमंत्री ममता बनर्जी को पत्र भेजा है। इस पत्र में जोधपुर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस या दिल्ली अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस को पाली तक बढ़ाने व राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली-अहमदाबाद का मारवाड़ में ठहराव देने की मांग की है।
सांसद बद्रीराम जाखड़ ने बताया कि जोधपुर सम्पर्क क्रांति व दिल्ली अजमेर शताब्दी को पाली तक बढ़ाने से जिलेवासियों को सुविधा मिलेगी और रेल मंत्रालय पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा। रेलगाड़ी चलने से पाली के कपड़ा व्यवसायियों के साथ अन्य को भी लाभ मिलेगा। साथ ही प्रवासियों की सुविधा भी बढ़ेगी।
साभार राजस्थान पत्रिका