सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Mar 2010, 11:58:38
नारलाई,सोनाणा ग्राम की पहाड़ी में विराजमान लोक देवता सोनाणा खेतलाजी जूनीधाम पाट स्थान पर 3 व 4 अप्रैल को मेला भरेगा। सोनाणा खेतलाजी जूनीधाम मेला कमेटी ने बताया कि चैत्र अमावस्या के अवसर पर 3 अप्रैल को भजन संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें भजन गायक आशा वैष्णव अहमदाबाद, रामेश्वर माली सेवाड़ी, शंकर लक्खा मंसोर, राधेश्याम भाट भीलवाड़ा, संजय पंवार पाली, राजू पंडित पाली, मुरली प्रजापत अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा और कई कलाकार अपने-अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगे। मेलों में पैदल यात्रा संघ लेकर आने वालों का सोनाणा ग्रामवासियों की ओर से स्वागत किया जाएगा । मेले के लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। सोनाणा ग्राम व मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
साभार -दैनिक भास्कर