सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Mar 2010, 11:58:02

जैतारण,संसदीय सचिव दिलीप चौधरी ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता सभी के सहयोग से ही संभव है। चौधरी रविवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके परिवार नियोजन कराने वाले लोगों को उपहार देने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में एसडीएम हरफूलसिंहयादव, पंचायत समिति प्रधान मल्लाराम सीरवी एवं डॉ. अनिल गहलोत सहित अनेक गणमान्य नागरिक
मौजूद थे।

बगड़ी नगर . स्थानीय राजकीय अस्पताल में रविवार को नसबंदी शिविर आयोजित हुआ। चिकित्सा प्रभारी डॉ. एसपी विश्नोई ने बताया कि शिविर में 15 महिलाओं एवं 3 पुरुषों के नसबंदी ऑपरेशन किए गए। शिविर में डॉ. शांतिलाल, मेलनर्स देवेंद्र कुमार मौर्य व टेक्नीशियन देव नारंग ने सहयोग दिया। ऑपरेशन करवाने वाली महिलाओं को दानदाता रूगाराम सैणचा, जगाराम सीरवी की ओर से एक किलो घी, सरपंच मंगलाराम देवासी द्वारा टिफिन दिए गए।
साभार -दैनिक भास्कर