सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Mar 2010, 11:55:50
पाली, केंद्र सरकार द्वारा हाल ही पेश किए गए रेल बजट में जोधपुर संभाग के पाली लोकसभा क्षेत्र की मांगों को पूर्ण नहीं करने पर पाली सांसद बद्रीराम जाखड़ सहित 21 कांग्रेस व भाजपा सांसदों ने हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजकर रेलमंत्री ममता बनर्जी से पाली को दिल्ली से जोडऩे की मांग की है। सांसदों ने पत्र में जोधपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस या दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस को पाली तक बढ़ाने एवं राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली-अहमदाबाद जंक्शन को मारवाड़ जंक्शन में ठहराव की मांग की है। सांसद जाखड़ ने बताया कि पाली मारवाड़ के लिए नई ट्रेन के लिए पूर्व में भी कई बार मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पाली से जोधपुर मात्र 70 किमी दूर है और जोधपुर संपर्क क्रांति व दिल्ली-अजमेर शताब्दी पहले से चल रही हैं, जिन्हें पाली तक बढ़ाने से नई लाइन बिछाए बगैर आम नागरिकों को सुविधा प्राप्त हो जाएगी। जाखड़ ने पत्र के माध्यम से बताया कि पाली राजस्थान का प्रमुख औद्योगिक शहर है। यहां का कपड़ा देशभर में जाता है इसलिए यहां के उद्यमियों सहित नागरिकों के पिछले कई वर्षों से यह मांग रही है कि पाली को दिल्ली से जोड़ा जाए। इसके साथ नई दिल्ली-अहमाबाद चलने वाले राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर किया जाए, ताकि जिले के लोगों को आवागमन में सुविधा हो।
इन्होंने किए हस्ताक्षर : रेलमंत्री को भेजे गए मांग पत्र में सांसद जाखड़ सहित चंद्रेश कुमारी, महेश जोशी, हरीश चौधरी, महादेवसिंह खंडेला, शीशराम ओला, गिरजा व्यास, भरतराम मेघवाल, लालचंद कटारिया, गोपालसिंह शेखावत, रतनसिंह, ताराचंद भगोरा, अर्जुनराम मेघवाल, ज्योति मिर्धा, खिलाड़ीलाल बैरवा, जसवंतसिंह जसोल, देवजी एम पटेल, रघुवीरसिंह मीणा, रामसिंह कस्वा, नरेंद्र बुड़ानिया, अशकअली टाक व प्रभा ठाकुर ने हस्ताक्षर कर पाली को दिल्ली से जोडऩे की मांग की है।
साभार -दैनिक भास्कर