सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Mar 2010, 10:32:37

पाली. दसवीं बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से प्रारंभ हो गई। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए विभागीय स्तर पर कड़े इंतजाम किए गए थे। दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 104 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) नूतनबाला कपिला ने बताया कि परीक्षा में नकल व अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने के लिए 6 फ्लाइंग टीमों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। किसी भी सेंटर से नकल का मामला सामने नहीं आया है। कपिला ने फालना तथा सेवाड़ी क्षेत्रों में कुछ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया।
बैठक आयोजित
पाली. पाली शहर कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग प्रकोष्ठ की बैठक गुरुवार को नवनियुक्त शहर अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
साभार - दैनिक भास्कर