सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Mar 2010, 10:32:12
रेलवे फाटक की मरम्मत के कारण डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
पाली,पाली में सोजत मार्ग रेलवे गुमटी पर फाटक की मरम्मत और ट्रैक की सफाई को देखते हुए 25 मार्च की रात 11 बजे से 26 मार्च सुबह 5 बजे तक वाहनों का प्रवेश बंदकिया गया।
इसको लेकर अजमेर से पाली की ओर आने-जाने वाले वाहनों के लिए जाडन से ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है। लोगों को यातायात संबंधी जानकारी देने के लिए जगह-जगह पर दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए है, जबकि पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए है, जो यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए शुक्रवार की पूरी रात नजर रखेंगे। अजमेर से पाली की ओर आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही के लिए जो रूट तय किया गया है उसका गुरुवार को कलेक्टर नीरज के पवन तथा एसपी अजयपाल लांबा ने निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। रात के समय इन मार्गों से गुजरने वाले वाहनों तथा यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी व्यापक प्रबंध किए गए है।
साभार - दैनिक भास्कर