सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Mar 2010, 11:41:17

पाली । शहर में सरदारपटेल नगर रेलवे फाटक पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए वित्त विभाग ने मंगलवार को संशोधित वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। इसमें राज्य सरकार के अलावा नगर परिषद और सांसद व विधायक कोष का भी अंशदान शामिल होगा। उधर, ब्रिज निर्माण के टैंडर जारी हो चुके हैं। अप्रेल माह में निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने हाल ही में रेलवे ओवरब्रिज के लिए राशि दिए जाने की बजट में घोषणा की थी। इसी के तहत 22 मार्च को वित्त विभाग ने राशि स्वीकृत कर दी है।
विधायक व परिषद जमा कराएगी शेष राशि
पूर्व में ब्रिज निर्माण के लिए राज्य सरकार, नगर परिषद व सांसद/विधायक कोटे से राशि जमा कराए जाना तय हुआ था। राज्य सरकार ने संशोधित राशि स्वीकृत करते हुए सांसद व विधायक के साथ नगर परिषद से भी राशि लेना तय किया है। इसमें सांसद अपने हिस्से की सम्पूर्ण राशि जमा करा चुके हैं। विधायक कोटे की एक किश्त जमा हो चुकी है और दूसरी किश्त की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुुकी है। वित्तीय स्वीकृति जारी होना शेष है। इसी तरह राज्य सरकार ने ब्रिज निर्माण के लिए नगर परिषद से एक करोड की राशि लेना तय किया है। परिष्ाद ने अब तक 78 लाख रूपए जमा कराए हैं। परिषद को अब 22 लाख रूपए जमा कराने हैं।
रेलवे ओवरब्रिज के लिए वित्त विभाग ने 20.64 करोड रूपए की राशि स्वीकृत कर दी है। इसमें नगर परिषद, सांसद व विधायक कोष का भी अंशदान शामिल है। ब्रिज निर्माण के लिए टैंडर प्रक्रिया हो चुकी है। जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। नीरज के.पवन, जिला कलक्टर
साभार - राजस्थान पत्रिका