सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Mar 2010, 11:40:31
राजगढ़ के कुछ मोहल्लों में गहराया जल संकट
राजगढ़ (धार)। गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट भी गहराता जा रहा है। नगर में तीन दिनों के अंतराल में नागरिकों को पेयजल दिया जा रहा है। जवाहर मार्ग एवं गवली मोहल्ले के लिए जाने वाले मार्ग पर नलकूप गत एक माह से बंद पड़ा है। यहाँ पर्याप्त पानी होने के बावजूद पेयजल की दिक्कत हो गई है। नगर पंचायत में इस संबंध में सूचना दी गई किंतु अब तक कोई हल नहीं निकाला गया।
गर्मी में पानी की समस्या का सामना आमजनों को करना पड़ता है। नगर में हालाँकि अभी इतनी दिक्कतें नहीं हैं किंतु कुछ स्थानों पर ट्यूबवेल आदि को चालु करने में नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। गवली मोहल्ले के मुकेश यादव ने बताया कि विमल साइकल के पास वाला उक्त नलकूप एक माह से बंद है, किंतु उसे चालू करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई।
रोजाना एक-दो दिन में चालू करने की बात नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा कही जाती है। इसी प्रकार मोहल्ले के नारायण चौधरी, शंकर यादव, बापूसिंह राजपूत आदि ने भी समस्या बताई। इस नलकूप से गवली मोहल्ला के साथ ही जवाहर मार्ग के नागरिकों की प्यास बुझती है। इसके पास ही पशुओं के पीने के पानी का चाठिया भी है किंतु वह भी एक माह से सूखा पड़ा है।
१-२ दिन में ठीक होगा
इस संबंध में जल प्रभारी नगर पंचायत दीपक चौरे ने बताया कि पहले स्टार्टर के पार्ट्स में खराबी आ गई थी, वह आसानी से नहीं मिला। बाद में इंदौर से बुलवाकर उसे सही किया तो अब मोटर में समस्या उत्पन हो गई है। इसे आगामी एक-दो दिनों में ही निकालकर सही किया जाएगा। -निप्र
साभार - नईदुनिया