सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Mar 2010, 11:39:44
सोजत, नगरपालिका अध्यक्ष मोहनलाल टांक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर शहर के प्रस्तावित मास्टर प्लान प्रारूप 2031 का पुनरीक्षण सर्वे करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री को मास्टर प्लान की खामियां बताई हैं। टांक ने बताया कि राज्य सरकार ने अपनी घोषणा के अनुरूप सोजत नगरपालिका क्षेत्र का विस्तार शहरीकरण से प्रारूप बिना किसी विभागीय सलाह मशविरा के तैयार करवाया है। प्रारूप में 11 गांवों एवं शहरी आबादी से लगती हुई भूमि पूर्णतया ग्रीन बेल्ट घोषित की गई है। इससे सोजत से लगते 5 किलोमीटर तक का क्षेत्र काश्तकारों के अश्वगंधा, सोनामुखी, मेहंदी आदि के उद्योग लगाने का हक मारा गया है।
साभार - दैनिक भास्कर