सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Mar 2010, 11:39:22

सोजत,होली के अवसर पर शक्तिप्रदर्शन के प्रतीक स्वरूप सोजत की प्राचीन तोपों के पाली से नहीं आने पर इस बार भी यहां के युवाओं में मायूसी दिखी।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न समाज के गेरिए के किले पर पहुंचने पर युवाओं द्वारा उन तोपों के माध्यम से शक्ति परीक्षण कर अपने बाजुओं की ताकत को आजमाने की यहां परंपरा रही है। लोहा समेत अन्य मजबूत धातुओं से निर्मित भारी भरकम तोपों को एक हाथ से खड़ा करके गिराना अपने आप में काफी रोमांचक रहा है, जिसको लेकर युवाओं में भारी उत्साह रहता आया है। विगत कई वर्षों से होली गेर मेले पर यह युवाओं का पसंदीदा खेल बन चुका था। लेकिन जब से सोजत की तोपों को पाली ले जाया गया, तब से युवाओं का इसका अवसर नहीं मिल रहा है। इस बार उन तोपों को वापस लाने के लिए बहुत उत्साह था।
युवकों को पूरा भरोसा था कि इस बार गेर मेले में इन तोपों को लाने के साथ ही उन्हें फि र से शक्ति प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। लेकिन इस बार भी तोपें पाली से वापस नहीं आ सकीं।
साभार - दैनिक भास्कर