सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Mar 2010, 11:00:43

जैतारण,पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत राज के अधीनस्थ शामिल किए गए विभागों की कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी हरफूलसिंह यादव ने कहा कि पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास के अधीनस्थ शिक्षा, चिकित्सा, बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आने से ग्रामीण विकास तथा पंचायत राज संस्था मजबूत हुई है।
उपखंड अधिकारी यादव ने सभी विभागों के ब्लाक अधिकारियों को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता श्योजीराम वर्मा ने गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए किए जा रहे उपायों एवं कृषि विभाग के सहायक अभियंता लोकेंद्रसिंह ने कृषि योजनाओं की जानकारी दी। विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने पंचायतीराज योजना तथा ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल गेहलोत ने राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस मौके शिक्षा विभाग के रामरतन चौधरी, बिरोल सरपंच कालूराम सीरवी, आसरलाई सरपंच नाथूनाथ, रामावास सरपंच जमनादेवी, देवरिया सरपंच हीगली देवी, मोहनलाल कुमावत आदि मौजूद थे।
साभार - दैनिक भास्कर