सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Mar 2010, 11:00:17
निमाज, निमाज में शीतला माता का मेला आज भरेगा । महिलाएं सुबह से ही पूजा अर्चना शुरु कर दी,
मंदिरों में सुबह से भक्तों का ताँता लगा हुआ है , एक दिन ठंडा भोजन खाकर माँ को प्रसन्न करेंगे ।
बीती रात से ही लोग ने भजन कीर्तन करके अमन चेन की खुशिहाली की दुआ मांगी ,
ग्राम पंचायत निमाज की सरपंच श्रीमती सुकडी देवी ने एक दिन पहले गाँव का जायजा लेकर औपचारिक शुरुआत की । आसपास क्षेत्र के गेरिये मेले में भाग लेंगे। वही दुकानों सजावट भी लगाकर तैयार है. जगह जगह लोगो ने प्याऊ लगाकर धर्म की प्रति आस्था
का काम कर रहे है ।
Gagan Deep singh