सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Mar 2010, 10:28:13

सोजत,शहर में गेरियों ने रंग-बिरंगे परिधानों से सज-धजकर चंग की थाप के साथ इस तरह कदम थिरकाएं कि हर कोई उनके साथ झूम उठा। गेरियों की धमचक देर सांझ तक चली। गेरिए अपने नृत्य में इस कदर मशगूल दिखाई दिए कि उन्हें थकान का भी अहसास नहीं हुआ। वहीं गेरिएं गुलाल उड़ाते हुए भी चल रहे थे। मौका था धुलंडी के दिन भरे गए मेले का।
इस अवसर पर मेला स्थल कोट के मोहल्ले में स्थानीय चारभुजा मंदिर से लेकर किले तक का रास्ता भीड़ से भरा हुआ था। माली समाज, घांची समाज, सीरवी समाज, चौकीदार समाज आदि की गेरों ने मेले में भाग लिया। स्थानीय कोट के मोहल्ले में नगर पालिका अध्यक्ष मोहनलाल टांक, उपाध्यक्ष दिलीप दाधीच, कांग्रेस नेता रतन पंवार एवं पार्षदों द्वारा गेरों का गुलाल उड़ाकर, गुड़ की भैली भेंट कर भावभीना अभिनंदन किया। वहीं दूसरी ओर चारभुजा मंदिर चौराहे पर अखिल भारतीय घांची समाज द्वारा पूरणेश्वर धाम प्राण-प्रतिष्ठïा महोत्सव के अध्यक्ष आनंद भाटी ठाकर, आम घांची समाज सोजत के अध्यक्ष सुजाराम राठौड़, ताराचंद भाटी, गणपतलाल बोराणा, श्यामलाल पंवार, सुरेश पंवार, वचनाराम भाटी आदि ने भी गेरों के मुखियाओं का साफा पहनाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद सभी गेरें नाचती- गाती किले पहुंची।
बादशाह ने लुटाई खर्ची
इस बार धुलंडी रविवार को आने के कारण सोमवार को रंग की होली खेली गई। वहीं रविवार को जैन समाज की ओर से बीरबल-बादशाह का जुलूस निकाला गया। जिसमें बीरबल व बादशाह बने युवकों ने जमकर गुलाल रूपी खर्ची लुटाई। जुलूस स्थानीय ओसवाल न्याति नोहरा से रवाना होकर सेवकों का बास, धानमंडी, कोट का मोहल्ला, जौहरी बाजार, सिंघवियों का बास, आड़ा बाजार होते शहर के मुख्य मार्गों से पुन: आयोजन स्थल पर आकर विसर्जित हो गया।
फागोत्सव में खेली तिलक होली
चारभुजानाथ मंदिर में इस बार तिलक होली खेली गई। धुलंडी के रोज शहर के चारभुजानाथ मंदिर में प्रतिवर्ष पानी से मनाया जाने वाला फागोत्सव इस बार भास्कर के पानी बचाओ अभियान से प्रेरित रहा। ट्रस्ट मंडल के सदस्यों ने वर्षों
पुरानी परंपरा से हटकर सिर्फ गुलाल से फागोत्सव मनाया।
साभार - दैनिक भास्कर