सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Mar 2010, 10:26:06

जैतारण, शहर में शीतला माता का मेला 26 मार्च को आयोजित होगा। इसी दिन ऐतिहासिक बादशाह का मेला भी भरेगा। वहीं, 25 मार्च को 'एक शाम शीतला माता के नामÓ भजन संध्या आयोजित होगी। यह जानकारी शीतला माता धार्मिक जन सेवा समिति के सुरेश पोकरना व जयसिंह चौहान ने दी।
साभार - दैनिक भास्कर