सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Mar 2010, 11:54:13
पाली। पिछले चंद दिनों से माह-जून की गर्मी के मानिंद जोश मारती फाल्गुन की गर्मी ने अभी से अपने तेवर तीखे करते हुए आमजन को झकझोरना शुरू कर दिया है। सूर्य की पहली किरण के साथ ही गर्मी के बढ़ते तेवर के आगे आमजन के हाल बेहाल है। वहीं शहर की सड़कें भरी दोपहरी में सूर्यदेव के बरसते आग के शोलों में दहकती नज़र आ रही हैं। जिस पर बिना जतन किए इक्का-दुक्का वाहन ही गुजरते नज़र आ रहे हैं। गर्मी के आगाज़ को देखते हुए अब घरों में कूलर-पंखे व एसी का उपयोग भी शुरू हो गया है। वहीं बाज़ारों में ठंडे पेयपदार्थों की बिक्री भी जोर पकड़ने लगी है।
साभार - दैनिक नवज्योति