सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Mar 2010, 11:53:32

पाली, रेलवे टिकटों में कालाबाजारी की बार-बार शिकायतें मिलने पर सोमवार को कलेक्टर नीरज के पवन ने रेलवे स्टेशन मास्टर से फोन पर बात कर टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए स्टेशन परिसर में नोटिस बोर्ड लगाने एवं टिकटों की कालाबाजारी में सहयोग करने वाले रेलवे कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
रेलवे स्टेशन मास्टर एनएल देवड़ा ने बताया कि सोमवार दोपहर को कलेक्टर नीरज के पवन की ओर से फोन कर टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए निर्देश दिए थे। जिसको लेकर रेलवे परिसर में नोटिस बोर्ड लगवाया गया जिस पर टिकट खिड़की एवं अधिकृत व्यक्ति से ही टिकट खरीदने की यात्रियों से अपील की गई। अगर कोई कर्मचारी टिकटों की कालाबाजारी में लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
साभार - दैनिक भास्कर