सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Mar 2010, 09:09:39

जैतारण। नगर पालिका प्रशासन द्वारा सिपायान बडा बास से आगेवा की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित खातीनाडा में वर्षो से जमा शहर के आधे हिस्से के पानी की उचित निकासी की व्यवस्था आज तक नहीं कर पाया है। मुस्लिम बहुल्य इस क्षेत्र में नगरपालिका इस कार्ये को अमलीजामा पहनाने के लिए न तो मना करती है और नही कार्ये को समय पर आज तक पूरा कर सकी है।
जैतारण नगर पालिका प्रशासन तथा उपखंड अधिकारी जैतारण, जिला कलेक्टर पाली सहित कई आला अधिकारियों को मौहलेवासीयों द्वारा खातीनाडे में जमा होने वाले इस गंदे पानी की उचित निकासी की व्यवस्था करने की मांग कई बार लिखित में तथा मौखिक रूप से करने के बावजूद इस समस्या का आज दिन तक कोई समाधान नही हो पाया है। इससे खातीनाडा के आसपास रहने वाले लोगों को पिछले लंबे समय से उनके लिए तो बरसात का ही मौसम बना हुआ रहता है। इस नाडे में जमा पानी लंबे समय से एक ही स्थान पर जमा रहने के कारण भयंकर दुर्गंध मारता है। एक झील के रूप में जमा गंदे पानी से इस मौहले में हमेशा मच्छरों का तो आतंक तो रहता है बल्कि अब तो जलीय जीव भी इसमें रहने की वजह से इसके डूब क्षेत्र में घर बनाकर रहने वाले लोगो के लिए तो आये दिन विषैले जीव जन्तुओं का भय बना रहता है। बावजूद इसके नगर पालिका इस गंभीर समस्या के प्रति अपनी जबाबदारी नहीं समझ रही है।
साभार - दैनिक नवज्योति