सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Mar 2010, 09:09:05
पाली/जैतारण। पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा द्वारा गठित स्पेशल टीम ने सोमवार को जैतारण क्षेत्र के देवरिया गांव में शराब की दो अवैध दुकानें पकड़ी। पुलिस ने तीन कार्टन से अधिक शराब व डेढ़ कार्टन बीयर बरामद कर चार जनों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि जिले में शराब की अवैध दुकानों की सूचना पर चलाए गए अभियान के तहत स्पेशल टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। स्पेशल टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षण देवीसिंह मय जाप्ता ने देवरिया गांव में अमृत पुरी के यहां दबिश दी। उसके कब्जे से देशी व अंग्रेजी शराब के 123 पव्वे व 15 बीयर बरामद की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने यह शराब गांव के रघुवीरसिंह द्वारा सप्लाई करना बताया। पुलिस ने रघुवीरसिंह को भी गिरफ्तार किया।
इसी तरह पुलिस ने कुन्नाराम चौकीदार के ढाबे की तलाशी ली। उसके कब्जे से शराब के 43 पव्वे व तीन बीयर बरामद की। कुन्नाराम को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने खुलासा किया कि यह शराब जैतारण निवासी शिवरतन कलाल ने सप्लाई की। पुलिस ने शिवरतन को भी गिरफ्तार किया।
चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत जैतारण थाने में मामले दर्ज किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व
भी स्पेशल टीम ने सदर थाना क्षेत्र के लाम्बिया गांव व पड़ासला कलां में शराब की अवैध दुकाने पकड़ी थी।
जारी रहेगी कार्रवाई
जिले में अवैध रूप से लगी शराब की दुकानों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही होटलों व ढाबों पर अवैध रूप से बिक रही शराब पर भी पुलिस नजर रख रही है।
साभार - राजस्थान पत्रिका