सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Mar 2010, 09:08:08

बिलाड़ा, माताजी छात्रावास में वार्षिकोत्सव सोमवार को मनाया गया, इस अवसर पर दसवीं और बारहवीं छात्रों को विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष दुर्गादेवी राठौड़ ने की, विशिष्ट अतिथि नंदाराम मुलेवा, रूपसिंह परिहार, भिंयाराम बर्फा, कानाराम खदाव, मुकेश आचार्य आदि गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। छात्रावास संचालक देवेंद्रकुमार ने प्रतिवेदन पढ़ा। उन्होंने बताया कि आगामी सत्र मे कम्प्यूटर शिक्षण लागू किया जाएगा। दुर्गादेवी ने विद्यार्थियों को मोबाइल व टीवी से दूर रहने तथा पुस्तकों को मित्र बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर हाल ही द्वितीय श्रेणी गणित विषय में शिक्षक भर्ती परीक्षा मे सफ लता प्राप्त करने वाले शिक्षक नारायणलाल पटेल सहित छात्रावास में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कक्ष में स्थान प्राप्त करने, गाणित, विज्ञान व अंग्रेजी में उत्कृष्ट अंक लाने, श्रुतिलेख प्रतियोगिता व क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया।
साभार - दैनिक भास्कर